हांसी ,21 जून । मनमोहन शर्मा 
हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ, हांसी द्वारा एसएलसी की अनिवार्यता खत्म करने के विरोध में हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर विधायक रणबीर गंगवा को ज्ञापन सौंपा गया। इसके अलावा संघ के प्रतिनिधिमंडल ने सरंक्षक तेलूराम रामायण वाला, सरंक्षक अनिल कुमार, प्रधान बलराज सिंह एवं महासचिव रामअवतार सिंह के नेतृत्व में विधायक विनोद भयाना, खंड शिक्षा अधिकारी प्रथम डॉ. सुभाष वर्मा एवं खंड शिक्षा अधिकारी द्वितीय राजेश जैन को भी ज्ञापन सौंपा।

संघ के प्रैस प्रवक्ता सतीश वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते सरकार ने 22 मार्च से स्कूलों को बंद कर दिया था। लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने हर महीने की टयूशन फीस के अलावा सभी फीस व फंड पर रोक लगा दी थी। जबकि हालत यह है कि अभिभावकों द्वारा स्कूल संचालकों के पास टयूशन फीस भी जमा नहीं करवाई जा रही। ऐसे में स्कूल संचालकों की हालत आर्थिक रूप से काफी खस्ता है। संघ के सचिव तिलकराज मेहंदीरता एवं डॉ. सुरेश पंघाल ने कहा कि कुछ चुनिंदा स्कूलों को छोड़ कर स्कूलों में 5 फीसदी फीस भी जमा नहीं करवाई गई। जिसके कारण लगभग हरियाणा के 20 हजार स्कूलों के लाखों कर्मचारियों का वेतन पिछले 3 महीने से नहीं दिया जा सका। जबकि मार्च के माह की फीस भी स्कूलों में नहीं आई। आए दिन सरकार तुगलकी फरमान जारी कर स्कूल संचालकों को परेशान करने का कार्य कर रही है। अब 15 जून को नया आदेश जारी किया है कि सरकारी स्कूलों में दाखिला लेने पर स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र के बिना दाखिला होगा और अगर निजी स्कूल 15 दिन में स्कूल स्थानांतरण पत्र जारी नहीं करते है तो उसे जारी मान लिया जाएगा। इसी प्रकार स्कूलों में बसों की भी बड़ी समस्या है। सरकार का तुगलकी फरमान जारी हुआ कि बसों का किराया नहीं लेना, जबकि बैंक लोन की किश्ते, बीमा एवं रोड टैक्स देने में स्कूल संचालक असमर्थ है। 

संघ ने मांग की है कि ‌यदि शिक्षा के अ‌सितत्व को लुप्त होने से बचाना है तो सरकार लघु उद्योगों की तर्ज पर स्कूलों को ऋण दे तथा आए दिन तुगलकी फरमान जारी करने बंद करें। उनकी मांग है कि एसएलसी के नए आदेश को निरस्त किया जाए। यदि सरकार ने ऐसा नहीं किया तो शीघ्र ही बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा।

इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्य राजबीर सिंह, रविन्द्र अत्री, तेलू राम रामायण वाला, रामअवतार सिंह, अनिल कुमार, सुरेश पंघाल, सतीश वर्मा, राकेश टुटेजा, उमेश कुमार, प्रेम खुराना, तिलकराज मेहंदीरता आदि मौजूद रहे। 

error: Content is protected !!