राष्ट्रीय स्वय सेवक के प्रान्त व्यवस्थापक व वरिष्ठ आयकर विभाग के जाने वाले एडवोकेट सुरेन्द्र जैन का देहान्त

राष्ट्रीय स्वय सेवक के प्रान्त व्यवस्थापक व  वरिष्ठ आयकर   के जाने वाले एडवोकेट  सुरेन्द्र जैन का की अन्तिम यात्रा में लोगों ने पहुँचकर उन्हें श्रद्धा के सुमन अर्पित किए व सामाजिक  दूरियां मास्क  का पूरा ध्यान रखा 

हांसी ,19 जून  । मनमोहन शर्मा 

राष्ट्रीय स्वय सेवक के प्रान्त व्यवस्थापक व वरिष्ठ  आयकर विभाग के जाने वाले एडवोकेट  सुरेन्द्र जैन का देहान्त हो गया । वे 79 वर्ष के थें । वे पीछे एक सचिन जैन एडवोकेट  पुत्र व तीन पुत्रियों को छोड़कर गए । उनके  शोक जताने के लिए आरएसएस ,सभी सामाजिक सं सस्थाओं व राजनीति दलों के नेता ने उन्हे श्रद्धा के सुमन अर्पित किए । हांसी शहर में सुरेन्द्र  जैन को बाबू के नाम से पुका जाता था । वे जैन समाज की सस्थाओं से भी सक्रिय जुड़े हुए थें  ।

  अन्तिम यात्रा में पूर्व प्रान्त संघ चालक मेजर  करतार सिहं ,विभाग संघ चालक पवन कोशिष्क ,विभाग कार्यवाहक बंजरग लाल  ,   जिला संघ चालक पविन्द्र लौहान  नगर संघ  चालक कृष्ण  यादव  कृष्ण  , हांसी के भाजपा विधायक विनोद भयाणा ,हिसार के भाजपा विधायक डाक्टर कमल गुप्ता ,  निर्देशक अशोक कनेजिया ,पूर्व मंत्री काग्रेस नेता सुभाष गोयल ,  निगरानी केमटी के  चेयरमैन प्रवीण बंसल , प्रान्तीय भारत विकास परिषद् के उपाध्यक्ष  कमलेश  गर्ग  ( एलसीआई साईकल उधोग ) , पूर्व नगर संघ चालक हरिश  मनोचा , आरएसएस के वरिष्ठ वर्कर विजय  पाल  ,  काग्रेस नेता रोजन्द्र ठाकुर सुमनकान्त शर्मा ,पूर्व पार्षद श्रैयाश जैन , श्री पंचायती  गाऊण्ड कमेटी के प्रधान सतपाल  रवाण्डेवाला ,प्रवीण   भाजपा मण्डल के प्रधान धर्मवीर रेतरिया ,हरिदेव अरोड़ा ,सुरेन्द्र गोयल ,रमन भयाणा ,जगदीश भाटिया ,राजीव शर्मा ,सुरजीत सिंह , पूर्व चेयरमैन नगर सुधार मण्डल विजय जैन , अनाज मण्डी आढ़ती यूनियन के प्रधान रामअवतार तायल ,पुरुतम तायल ,मनजीत जागड़ा , सुरेश बंसल ,पवन गोयल ,सतीश चुचरा ,जयभगवान गर्ग ,सुभाष भट्टेवाला , एडवोकेट विपिन शर्मा ,राजपाल ,सुभाष जैन ,शास्त्री कर्मवीर आर्य  ,मास्टर राम अवतार यादव ,रोहित जी ,समाजसेवी सतीश मित्तल ,सुनील जैन ,अंजय कम्बरी , कमल  ,पूर्व प्रधान रवि गोयल ,राजकुमार मनचन्दा  के अलावा  शहर व जिला की सामाजिक संस्थाओं ने संघ के नेता सुरेन्द्र जैन को श्रद्धा के सुमन अर्पित किए ।

 सभी वक्तों ने उन्हे संघ के कार्यों में बड़चढ़ कर हिस्सा  लेते थें । वे मिलानसार थें I सामजिक कार्यों में योगदान के लिए याद रखा जाऐगा.

 कोरोना  के चलते लोगों ने सामाजिक दूरियां व मास्क लगाए हुए थें ।

You May Have Missed

error: Content is protected !!