भिवानी।  शहर के कोर्ट रोड स्थित वार्ड नंबर 13 के क्षेत्रवासियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के लेकर जमकर बवाल काटा और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। क्षेत्रवासी राम भगत ने बताया कि उसके पास एक छोटी सी कुटिया थी और भट्टे पर मजदूरी का काम करता है। लेकिन वार्ड पार्षद ने कहा कि उसे तुरंत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसे दिला दिए जाएंगे। इस आश्वासन पर उसने उस कुटिया को तोड़ दिया। लेकिन अब प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पैसे लेने के लिए जाता है तो वार्ड पार्षद 5000 की रिश्वत की मांग करता है। राम भगत गरीब अब किराए के मकान में दर बदर की ठोकरें खा रहा है। लॉक डाउन में काम न मिलने की वजह से अब वह और उसका परिवार रोड पर आ गया है।

क्षेत्र वासियों ने आरोप लगाया है कि नगर परिषद कर्मचारी व पार्षद आपस में मिलकर यह सारा गोलमाल कर रहे हैं। वही जब इस बारे में नगर परिषद चेयरमैन रणसिंह यादव ने इस बारे कहा कि इस तरह की शिकायत उनके सामने आई थी लेकिन आपसी सहमति से दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। वही जब हमने वार्ड पार्षद प्रवीण से बात करनी चाही तो उन्होंने मना कर दिया।

error: Content is protected !!