विश्वास कमलेश भारतीय वे हमारे पडोसी थे । महानगर के जीवन में सुबह दफ्तर के लिए जाते समय व लौटते समय जैसी दुआ सलाम होती , वैसी हम लोगों के बीच थी । कभी कभी हम सिर्फ स्कूटरों के साथ हाॅर्न बजाकर , सिर झुका रस्म निभा लेते । एक दिन दुआ सलाम और रस्म अदायगी से बढ कर मुस्कुराते हुए वे मेरे पास आए और महानगर की औपचारिकता वश मिलने का समय मांगा । मैं उन्हें ड्राइंगरूम तक ले आया । उन्होंने बिना किसी भूमिका के एक विज्ञापन मेरे सामने रख दिया । मजेदार बात कि हमारे इतने बडे कार्यालय में कोई पोस्ट निकली थी । और उनकी बेटी ने एप्लाई किया था । इसी कारण दुआ सलाम की लक्ष्मण रेखा पार कर मेरे सामने मुस्कुराते बैठे थे । वे मेरी प्रशंसा करते हुए कह रहे थे – हमें आप पर पूरा विश्वास है । आप हमारी बेटी के लिए कोशिश कीजिए । मैंने उन्हें विश्वास दिलाया कि मैं इसके लिए पूरी कोशिश करूंगा । नाम और योग्यताएं नोट कर लीं । दूसरे दिन शाम को वे फिर हाजिर हुए । मैंने उन्हें प्रगति बता दी । संबंवित विभाग से मेरिट के आधार पर इंटरव्यू का न्यौता आ जाएगा । बेटी से कहिए कि तैयारी करे । तैयारी ? किस बात की तैयारी ?-इंटरव्यू की और किसकी ?-देखिए मैं आपसे सीधी बात करने आया हूं कि संबंधित विभाग के अधिकारी को हम प्लीज करने को तैयार हैं । किसी भी कीमत पर । हमारी तैयारी पूरी है ।आप मालूम कर लीजिएगा ।मैं हैरान था कि कल तक उनका विश्वास मुझमें था और आज उनका विश्वास ,,,,,? लापता मोहल्ले में शर्मा दम्पत्ति के चेहरे कई दिन तक दिखाई नहीं दिए । पहले लगा कि शायद कहीं बाहर गये होंगे । फिर चिंता सताई कि लम्बी बीमारी ने न पकड़ लिया हो । हालांकि उनके बेटे बहू मजे में सारे काम कर रहे थे । पर उनसे पूछने का साहस नहीं जुटा पाया । आखिर पता चला जब वृद्ध दम्पत्ति मार्केट में सब्जी खरीदते मिल गये । उन्होंने बहू बेटे की बुराई करने की बजाय बस इतना ही कहा कि बेटे जीते जी सब कुछ कैसे किसी के नाम पर कर सकते हैं ? घर तो बेटे के नाम कर दिया था पर बहू जमीन को भी अपने नाम करवाने की जिद्द पकड़ बैठी तो घर छोड़कर किराये पर रहने चुपचाप चल दिए । कुछ शर्म रही कि लोग क्या कहेंगे ? और अब मार्केट निकलने लगे हैं । मैं बाजार भाव में उलझने के बावजूद समाज भाव को नहीं समझ सका । मस्तराम जिंदाबाद वे बेकार थे और सडकों से अधिक दफ्तरों के चक्कर लगाते थे । भूखे थे और घर से पैसे आने बंद थे ।एक होटल में पहुंचे और आवाज लगाई- मस्तराम को बुलाओ ।मस्तराम हाजिर हुआ । वहां काउंटर पर सब्जियों से भरे पतीले रखे थे और वे सुबह से भूखे थे । पर ललचाई दृष्टि से देखते तो मस्तराम को शक हो जाता । जरा रौब से बोले – हमें एक समारोह करना है । वो सामने वाला होलीडे होम का हाल बुक करवा लिया है । लगभग दो सौ लोगों कै खाने का इंतजाम ,,मतलब खाने पीने का प्रबंध तुम्हारा ।-जी साहब । यह तो आपने कल भी फरमाया था । अच्छा । आज खाना चैक करवाओ । ये हमारे बड़े साहब दिल्ली से आए हैं इसी काम की तैयारियां देखने के लिए । नहीं साहब । मैं रोज़ रोज़ मुफ्त खाना चैक नहीं करवा सकता । अरे बेवकूफ । कल ये तुम्हें एडवांस दे जायेंगे । इसीलिए तो दिल्ली से आए हैं । ठीक है साहब लगवाता हूं ।दोनों ने एक दूसरे की तरफ मुस्कराकर देखा और योजना की सफलता पर आंखों ही आंखों में बधाई दी । डटकर खाना खाया । उठकर चलने से पहले बताया कि कल से थोडा अच्छा है पर उस दिन तुम जानते हो कि बाहर से लोग आयेंगे , काफी अच्छा बनाना ।मस्तराम जी साहब जी साहब करता गया । वे बाहर चले गये और सडकों पर नारे लगाने लगे -मस्तराम जिंदाबाद । शार्टकट -भाई साहब , ज़रा रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए कोई शार्टकट,,, शाॅर्टकट तो है पर ,,,-पर क्या ? जल्दी बताइए न ।-आप उस रास्ते से नाक पर रूमाल रख कर और दीवारों का सहारा लेकर पांव रखकर ही जा सकोगे । आपको लगेगा कि अब गिरे ,,,अब कीचड़ में फंसे ,,,कब जाने ,,,क्या हो जाए ,,, शाॅर्टकट की ऐसी हालत क्यों ? क्योंकि आपकी तरह हर कोई शाॅर्टकट ही इस्तेमाल करता है । बड़े रास्ते से होकर , चक्कर काट कर कोई जाना नहीं चाहता । पल ठहरिए ,,,-हां , कहिए । बुरा तो नहीं मानेंगे ? अरे भाई जल्दी कहो न । मुझे गाड़ी पकड़नी है । छूट जाएगी ।-यही बात ज़िंदगी पर लागू नहीं होती ? सो कैसे ? अब देखो न । सफलता की गाड़ी हर कोई पकड़ना चाहता है और इसके लिए हर आदमी शाॅर्टकट अपना रहा है । चाहे शाॅर्टकट कितना ही ,,, बस । बस । अपने उपदेश अपने पास रखो । जनाब मुझे भी सफलता चाहिए ।-तो चलते चलते इतना तो सुनते जाइए कि मेहनत का कोई शाॅर्टकट इस दुनिया में नहीं है । बहिष्कृत -पापा , आज परीक्षा केंद्र में मैं रोने रोने को हो आई ।-क्यों बेटी ? क्या हुआ ? हुआ तो कुछ खास नहीं,,, फिर भी,,, परीक्षा केंद्र में मेरे सिवाय सब बच्चों की सुपरवाइजरों से जान पहचान थी । वे उनके अंकल आंटी बने हुए थे और सबको पर्चियों का प्रसाद बांट रहे थे । और मैं,,,रोने रोने को हो आई ।-तुम्हें पेपर तो आता था न ? उससे क्या पापा ? मेरा स्टेट्स तो नहीं रहा न अपनी क्लासफैलोज के बीच । मेरे पापा को कोई नहीं जानता । सब तो यही समझेंगीं ।-बेटी हमारे वक्त में जिसकी परीक्षा केंद्र इस तरह मदद होती थी , उसे सब छेड़ते थे और वह शर्म से सिर झुका लेता था ।-पापा , वक्त बदल गया है । इस ज़माने में उसे चिढ़ाते हैं जिसकी कोई पहचान नहीं । कोई सिफारिश नहीं । और वही जैसे समाज से बहिष्कृत हो मुंह छिपाता फिरता है जैसे जैसे मैं ,,,बेटी हाथों में मुंह छिपाये सिसक उठी ,,,वक्त जैसे मेरे सामने धुंधला होने लगा ,,, -कमलेश भारतीय Post navigation भगवान् को आराम करने दो कांग्रेस पार्टी की तरफ से महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में पीपीई किट व फल वितरण किए – बजरंग गर्ग