कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता देश भर में कोरोना महामारी में जरूरत मंदद की मदद करने में लगे हुए है – बजरंग गर्ग हिसार – हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रदेशाध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा के आदेशानुसार आज कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के जन्म दिन पर शहिदों को श्रद्धांजलि देने के उपरान्त आज महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में पीपीई किट व कोरोना के मरीजोे के लिए फल वितरण किए। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग, हिसार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राम निवास राड़ा, हरियाणा प्रदेश लीगल सेल के प्रदेश चेयरमैन लालबहादुर खोवाल, जिला कोर्डिनेटर मुकेश सैनी, इटक प्रधान धर्मवीर लोहान, हरिकृष्ण, महिला विंग प्रधान स्नेहलता निम्बल, एडवोकेट रतन पान्नू, सलाहाकार लीगल सेल, विकास गोयल एडवोकेट, निरजन गोयल, कृष्ण कुमार खारिया, ओम प्रकाश बजाज, कृष्ण नेन आदि प्रतिनिधियों ने मेडिकल कॉलेज के डायेक्टर गोपाल सिंगल को पीपीई किट व फल भंेट किए। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पूरे देश में युवा नेता राहुल गांधी के जन्म दिन पर कोरोना महामारी में जरूरत मंदद को समान वितरण किया गया है। कांग्रेस प्रतिनिधियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमति सोनिया गांधी व प्रदेशाध्यक्ष बहन कुमारी सैलजा के नेतृत्व में देश व प्रदेश में प्रवासी मजदूर व जरूरत मंददों की मंदद करने का कार्य किया है। जो लगातार जारी रहेगा। मुख्य प्रवक्ता बजरंग गर्ग ने देश व प्रदेश की जनता से अपील की है की वह कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहे बिना जरूरी काम के घरों से बहार ना निकले सावधानी करते हुए डव्लूएचओ की गाइडलाइन की पालना करते सुरक्षत रहे जान है तो जहान है। इस मौके पर हिसार विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राम निवास राड़ा, हरियाणा प्रदेश लीगल सेल के प्रदेश चेयरमैन लालबहादुर खोवाल, जिला कोर्डिनेटर मुकेश सैनी, इटक प्रधान धर्मवीर लोहान, हरिकृष्ण, महिला विंग प्रधान स्नेहलता निम्बल, एडवोकेट रतन पान्नू, सलाहाकार लीगल सेल, विकास गोयल एडवोकेट, निरजन गोयल, कृष्ण कुमार खारिया, ओम प्रकाश बजाज, कृष्ण नेन आदि प्रतिनिधी मौजूद थे। Post navigation समाज का चेहरा दिखतीं लघुकथाएं भाई भतीजावाद की लड़ाई कहां ?