सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जाने देंगे : अजय धनखड़ हर्षित सैनी रोहतक, 18 जून। चीन द्वारा गलवान घाटी में 20 भारतीय सैनिकों को शहीद किये जाने के विरोध में आज मॉडल टाऊन ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान अजय धनखड़ के नेतृत्व में सभी सदस्यों ने स्थानीय बापू पार्क में मोमबत्तियां जला कर सैनिकों को श्रद्धांजलि दी तथा चीन का कड़ा विरोध करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर प्रधान अजय धनखड़ ने कहा कि चीन के नापाक इरादा भारतीय सीमा में घुसकर कब्जा करने का है। इसके लिए वो हमारे वीर सैनिकों की बलि ले रहा है, जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जायेगा। चीन को सबक सिखाने के लिए हर भारतीय आज एकजुट है तथा आने वाले समय में चीन को हर क्षेत्र में पछाडऩे के लिए कार्य करेगा। इस अवसर पर रैड क्रॉस के सचिव देवेन्द्र भारत ने कहा कि हमारे सैनिकों की शहादत व्यर्थ नहीं जायेगी। हर भारतवासी चीन द्वारा की गई इस निर्मम घटना से स्तब्ध है तथा इसका बदला लेने के लिए उतावला है। देश की सरकार को यह जल्द निर्णय लेना चाहिये कि चीन को कैसे और किस स्थान पर इन शहादतों का बदला लेना है। इस अवसर पर मुख्य रूप से सतीश कुमार, मुकेश अरोड़ा, महासचिव विजय कुमार, रमन गुप्ता आदि ने भी अपने विचार रखे। Post navigation रोहतक में 5 महीने पहले प्रेम विवाह करने वाले युवक-युवती की हत्या सरकार द्वारा बेटे का तबादला न किये जाने पर छलका पूर्व सैनिक का दर्द