18 जून 2020. स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने एक बयान में कहा आत्मनिर्भरता जुमला उछालने व चीनी सामान का बहिष्कार करने की बात करने वाले संघी अपने दैनिक जीवन में न केवल चीनी सामान का प्रयोग कर रहे हैं अपितु चीनी सामान का दमगज्जा मारते जिन मोबाइल फोनो से फोटो खींचकर ट्वीट कर रहे, वीडियो बना रहे वे सभी चीन द्वारा निर्मित है1               

 विद्रोही ने कहा लंबी-चौड़ी हाकने से पहले संघी अपनी खुद की कथनी-करनी एक करके अपने घरों व खुद के पास के चीनी सामान की होली जलाए1 फिर चीनी सामान के बहिष्कार करने का उपदेश झाडक़र, आत्मनिर्भरता का दमगज्जा उछाले1 वहीं आत्मनिर्भरता का दमगज्जा उछालने वाली मोदी-भाजपा सरकार ने दो-तीन दिन पहले ही मेरठ-दिल्ली रोड बनाने के लिए लगभग 11000 करोड़ रुपए का ठेका एक चीनी कंपनी को देकर खुद ही कथित आत्मनिर्भरता जुमले को ठेंगा दिखा दिया1             

 विद्रोही ने कहा कि जब सरकार की कथनी-करनी में व संघीयो के चलचित्र में इतना बड़ा अंतर हो तो वे चीनी सामान के बहिष्कार के प्रति वे कितने गंभीर हैं इस पर टिप्पणी करना भी बेमानी है1 वास्तविकता यह है कि लंबी-चौड़ी हाककर देश को मूर्ख बनाने वाले प्रधानमंत्री मोदी जी व रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गलवान घाटी में शहीद हुए वीर जांबाज भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि देने वाले अपने ट्वीट में चीन का नाम लेने व चीनी सेना के इस कुकृत्य का चीन का नाम लेकर आलोचना करने से भी परहेज किया1           

  विद्रोही ने कहा यह भी वास्तविकता है भारत के घरों, नागरिकों मे चीनी सामान की निर्भरता इस कदर बढ़ गई कि आम आदमी चाहकर भी तत्काल चीनी समान को अपने घर से बाहर फेंकने, बहिष्कार करने की स्थिति में नहीं है1 चीनी सामान का बहिष्कार तभी होगा जब पहले सरकार चीन से समान आयात करने पर प्रतिबंध लगाए1 व आम नागरिक चीनी सामान का प्रयोग न करें इसके लिए वैकल्पिक सस्ता सामान का निर्माण भारत में करें1         

विद्रोही ने कहा व्यवहारिक धरातल पर तब तक चीनी सामान का बहिष्कार संभव नहीं जब तक लोगों के पास पहले से उपलब्ध चीनी सामान प्रयोग करने लायक नहीं रहता व भारत में चीनी सामान का जगह सस्ता सामान विकल्प के रूप में उपलब्ध नहीं होता1

error: Content is protected !!