गुरुग्राम के पीडल्यूडी रेस्ट हाउस के बाहर खूब बजाई थाली. पुलिसकर्मियों और टीचरों के बीच जमकर हुई धक्का मुक्की .
राज्य सरकार के खिलाफ जमकर की गई नारे बाजी.
सोशल डिस्टेन्स की भी यहां जमकर उड़ी धज्जियां

फतह सिंह उजाला

गुरूग्राम । गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में ठहरे हरियाणा के मुख्यमंत्री को बर्खास्त पीटीआई टीचर्स के जबरदस्त रोष का सामना करना पड़ा। यहां ठहरे सीएम खट्टर का बर्खास्त पीटीआई टीचर्स ने घेराव करते हुए विरोध प्रदर्शन किया । इस दौरान पुलिस और टीचरों के बीच में जमकर बहस और धक्का-मुक्की भी हुई। महिला बर्खास्त पीटीआई टीचर्स ने अपनी मांगों के समर्थन सहित आवाज सीएम और सीकार तक पहुंचाने के लिए खूब देर तक थाली भी बजाई।

कोरोना कोविड 19 से बुरी तरह घिरे साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना काल के दौरान सीएम खट्टर के यहां रहते हुए एक भयावह तस्वीर सामने आई । पुरूष और महिला बर्खास्त टीचर्स एक साथ खड़े होकर प्रदर्शन करते रहे औरं कोई सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल भी इन टीचर्स को नहीं रहा । हालांकि इन टीचर्स का दुख दर्द भी सही है कि इनको 10 साल नौकरी करने के बाद हटा दिया गया है। हरियाणा में  पिछली कांग्रेस सरकार के दौरान इनको , टेस्ट पास करने के बाद ही इंटरव्यू में पास होने के साथ ही इनको नौकरी पर पीटीआई पद पर भर्ती किया गया था । लेकिन सरकार बदल जाने के बाद बीजेपी सरकार ने नौकरी में घोटाला होने की बात कह कोर्ट में केस डाला  और कोर्ट ने इनको इनकी नौकरी से हटा देने का फैसला सुना दिया।  10 साल की नौकरी के बाद अब यह कहां जाएं इनके सामने अब यह बड़ी समस्या खड़ी हो गई है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान बर्खास्त टीचरों और पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के सामने सिक्युरिटी में तैनात पुलिसकर्मियों के बीच जमकर कहासुनी हुई और धक्का-मुक्की भी हुई । क्योंकि टीचर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में मीटिंग ले रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से मिलना चाहते थे,  लेकिन ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों ने इनको रोक दिया।  इस दौरान टीचरों ने जमकर नारेबाजी की हरियाणा सरकार को काले झंडे दिखाए, तख्तियां, पोस्टर लेकर जमकर नारेबाजी की। सभी ने जी भर के हरियाणा सरकार को जमकर कोसा ।

इस दौरान पुलिसकर्मियों ने इनको रोकने की कोशिश की तो पुलिसकर्मियों और टीचरों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हो गई । भीड़ के कारण मौके के हालात बड़़े चिंताजनक और भयानक नजर आये , क्योंकि इस कोरोना काल मे कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सिर्फ सोशल डिस्टेंसिंग की लगातार सीएम खट्टर सहित स्थानीय प्रशासन भी बात कर रहे हैं।  लेकिन यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग कहीं भी नहीं दिखाई दिया।  लोग एक दूसरे से टच होकर खड़े रहे । अगर इनमें से कोई भी टीचर या पुलिसकर्मी संक्रमित हुआ तो ऐसे में सभी लोगों का जो प्रदर्शन कर रहे हैं क्या हाल होगा । सभी लोग संक्रमित हो जाएंगे आखिरकार गुरुग्राम में ऐसा क्यों हो रहा है।

गौरतलब है कि कोर्ट के आर्डर के बाद हरियाणा में भर्ती 1983 पीटीआई टीचर को हटा दिया गया है।  टीचरों का आरोप है कि यह सब दुष्यंत चैटाला के इशारे पर हुआ है ।  टीचरों ने सरकार में भागीदार चैटाला परिवार पर आरोप लगाया है।  सभी बर्खास्त पीटीआई टीचर गुरुग्राम के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रदर्शन करने पहुंचे थे।  मुख्यमंत्री से टीचर मिल नहीं पाए तो टीचर प्रदर्शन करते हुए गुरुग्राम से चले गए।  मुख्यमंत्री भी टीचरों की बात सुने बिना ही पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पिछले रास्ते से रवाना गए ।

error: Content is protected !!