कोरोना के आए 124 केस, 49 मरीज ठीक हो चुके हैं भिवानी। भिवानी में कोरोना का आज बड़ा हमला हुआ। आज रविवार को भिवानी में कोरोना संक्रमित 19 नए केस आए। अब लगता है कि भिवानी जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है। परन्तु लोग फिर भी बेपरवाह होकर बाजारों में घूमते हैं। किसी भी तरह के नियमों की अनुपालना नहीं की जा रही है। हालांकि पुलिस ने मास्क न पहनने वाले के चालान भी काटे हैं। आज आए नए केसों में एक 36 वर्षीय गांव पत्थर वाली से, एक 48 वर्षीय गांधीनगर कृष्णा कॉलोनी भिवानी से, एक 40 वर्षीय गांधीनगर कृष्णा कॉलोनी भिवानी से, एक 39 वर्षीय ओल्ड हाउसिंग बोर्ड भिवानी से, एक 22 वर्षीय एसडीएम नगर दिल्ली से हैं पर रहने वाले गांव चांग से हैं, 4 वर्षीय ओल्ड हाउसिंग बोर्ड भिवानी से, 39 वर्षीय एसडीएम नगर भिवानी से, 27 वर्षीय गांव ढाणी कृपाण भिवानी से, 11 वर्षीय गांव बामला से, 45 वर्षीय गांव बामला से, 28 वर्षीय लोहारू के वार्ड नंबर 8 से, 40 वर्षीय हालु बाजार भिवानी से, 28 वर्षीय अनाज मंडी भिवानी से, 21 वर्षीय हालु बाजार भिवानी से, 42 वर्षीय पुराना पटवारखाना भिवानी से, 55 वर्षीय चिरंजीव कॉलोनी भिवानी से, 49 वर्षीय ओल्ड हाउसिंग बोर्ड भिवानी से, एक 28 वर्षीय गांव सैनिवास से तथा एक 33 वर्षीय गांव कायला से है। आज बाद दोपहर जो रिपोर्ट आई थी, उसमें 17 कोरोना संक्रमित थे। परन्तु शाम को आई रिपोर्ट में दो संक्रमित ओर आने से संख्या बढ़ कर 19 हो गई। भिवानी जिले मे अब तक कुल 124 कोरोना पोजिटिव केस सामने आए है जिसमें से 49 मरीज ठीक हो चुके है। अब जिले में 75 कोरोना के एक्टिव केस है। सिविल सर्जन ने बताया कि रविवार को जिले से 150 सैम्पल लिए जा चुके है। Post navigation सोनाली फोगाट के खिलाफ मुकदमा व सचिव के खिलाफ दर्ज मुकदमा खारिज की मांग को लेकर चल रहे धरने का सीटू ने समर्थन किया सभी पार्टी के प्रधानों को ज्ञापन भेज कर अखबारों को आर्थिक पैकज देने की मांग पर समर्थन मांगा जायेगा: धामु