भिवानी/मुकेश वत्स। सैण्टर ऑफ इण्डिय़न ट्रेड यूनियन्स (सीटू) भिवानी ने मार्किट कमेटी में चल रहे धरने का समर्थन किया व सोनाली फोगाट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके कठोर कार्यवाही करने व मार्किट कमेटी सचिव के खिलाफ दर्ज मुकदमें को खारिज करने की मांग की। सीटू जिला उपाध्यक्ष कामरेड ओमप्रकाश व जिला सचिव अनिल कुमार ने कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बालसमंद अनाज मंड़ी में भाजपा नेता सोनाली फोगाट द्वारा मार्केट कमेटी हिसार के सचिव पर जूतों से हमला करने की घटना घोर निंदनीय है। अभी तक भी प्रशासन व सरकार द्वारा मार्किट कमेटी सचिव को न्याय न देना कोरोना सक्रंमण में कोरोना योद्वाओं के मनोबल को ही गिरा रहा है। उन्होने कहा कि एक तरफ सरकार करोना योद्वाओं डाक्टरों, मैडिकल स्टाफ, पुलिस व कर्मचारियों को सम्मानित करने का ढ़ोग कर रही है, वही उसके कुछ छुटभैया नेता आए दिन इन पर हमला कर रहे है, उनके विरूध कोई ठोस कार्यवाही नही होती है। उन्होने कहा यदि जल्द ही मार्किट कमेटी सचिव को जल्द ही न्याय नही मिला तो सीटू कर्मचारियों के साथ मिलकर बड़े आन्दोलन से भी पीछे नही हटेगी। Post navigation भिवानी में नहीं थम रहा है कोरोना का प्रकोप, कोरोना के 7 केस कोरोना पॉजिटिव आए भिवानी में कोरोना संक्रमित 19 नए केस आए, एक्टिव केस 75 हुए