गुरूग्राम, 10 जून। कोविड 19 को लेकर गुरूग्राम जिला प्रशासन की टीमों ने आज गुरूग्राम जिला के सभी सरकारी तथा प्राइवेट 26 अस्पतालों का दौरा कर उनसे डेटा एकत्रित किया।

इस डेटा में मुख्य रूप से अस्पताल का नाम, उसके प्रभारी चिकित्सक का नाम, काॅन्टेक्ट नंबर, वैकल्पिक काॅन्टेक्ट नंबर, अस्पताल का पता, अस्पताल में कोविड के लिए नियुक्त किए गए अधिकारी का नाम तथा उसका काॅन्टेक्ट नंबर, कोविड मरीजों के लिए लगाए गए चिकित्सा अधिकारी का नाम व नंबर, कुल बैड की संख्या, उसमें से आइसोलेशन वार्ड में बैड की संख्या, आईसीयू में बैड की संख्या आदि लिए गए हैं। इसके अलावा, किस अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड तथा आईसीयू में कितने बैड उपलब्ध हैं तथा उनमें से कितने कोविड पाॅजिटिव कन्फर्म मरीजों से भरे हुए हैं, के बारे में भी जानकारी  एकत्रित की गई है। कन्फर्म केसो के अलावा, किस अस्पताल में कोविड के कितने संदिग्ध मरीज दाखिल हैं, अस्पताल में कितने वेन्टिेलेटर उपलब्ध हैं और उनमें से कितने मरीजों द्वारा प्रयोग किए जा रहे हैं, अस्पताल में पीपीई किट, एन 95 मास्क की उपलब्धता, चिकित्सकों, स्टाफ नर्स, लैब टैक्नीशियन तथा फार्माशिस्ट तथा अन्य स्टाफ आदि का ब्यौरा भी लिया गया है। साथ में यह जानकारी भी ली गई है कि उपलब्ध स्टाफ का स्टेट्स क्या है अर्थात् वे ड्यूटी पर हैं या नहीं। 

गुरूग्राम के मण्डलायुक्त अशोक सांगवान द्वारा जब से कोविड 19 की रोकथाम के लिए वरिष्ठ आईएएस और एचसीएस अधिकारियों की ड्यूटियां अलग-अलग कार्यों के लिए लगाई गई हैं, तब से इन अधिकारियों द्वारा बनाई गई टीमें सक्रिय होकर अपनी-अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने की दिशा में लग गई हैं। इसी के तहत गुरूग्राम महानगर सिटी बस लिमिटिड की मुख्य कार्यकारी अधिकारी सोनल गोयल और उनकी टीम को जिला के सभी सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों मंे कोविड 19 के मरीजों के लिए बैड तथा वेंटिलेटर प्रबंधन सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं का सुपरविजन करने की जिम्मेदारी दी गई थी। सोनल गोयल के नेतृत्व में इस टीम ने काम शुरू कर दिया है।

टीम के दूसरे सदस्यों में दो एचसीएस अधिकारी नामतः हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के संपदा अधिकारी द्वितीय विवेक कालिया तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुलबीर ढाका शामिल हैं। दायित्व मिलने के बाद जिला प्रशासन की इस टीम ने कोविड-19 को लेकर ना केवल सभी सरकारी तथा प्राइवेट अस्पतालों के संबंधित चिकित्सा अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया बल्कि समर्पित कोविड अस्पतालों नामतः इएसआई अस्पताल सैक्टर-9 तथा मैडियोर अस्पताल मानेसर में जाकर वास्तिविक स्थिति का मूल्यांकन भी किया।

इसी कड़ी में आज जिला प्रशासन के वालेंटियरों की टीम ने कोविड-19 को लेकर 25 अस्पतालों में जाकर डेटा एकत्रित किया। ये वाॅलेंटियर मुख्य रूप से सरकारी अस्पतालों के अलावा, एसजीटी मैडिकल काॅलेज बुढेड़ा, मेदांता, फोर्टिस, आर्टिमिस, पारस, मैक्स अस्पताल, कोलंबिया एशिया अस्पताल, पार्क अस्पताल, कल्याणी अस्पताल, नारायणा अस्पताल, सिग्नेचर अस्पताल, चिराग अस्पताल, नीलकंठ अस्पताल, मेयोम अस्पताल, मैट्रों, उमासंजीवनी हैल्थ सैंटर आदि में गए और वहां से पूरा डेटा लेकर आए हैं। यह डेटा एकत्रित करने के बाद जिला प्रशासन द्वारा तैयार किए जा रहे पोर्टल पर डाला जाएगा, जहां से कोई भी व्यक्ति देख पाएगा कि किस अस्पताल में कोविड मरीजों के लिए कितने बैड निर्धारित हैं और उनमें से कितने खाली हैं। 

error: Content is protected !!