म्ंगलवार को यहां 164 नए पाॅजिटिव केस सामने आये.
64 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे

फतह सिंह उजाला
गुरूग्राम।
   कोरोना की डबल सेचुरी के साथ आरंभ यह सप्ताह का मंगलवार संक्रमितों के लिहाज से राहत वाला रहा है। सूबे में कोविड 19 संक्रमितो की संख्या जहां कुल 355 रही, वहीं गुरूग्रााम में यह आंकड़ा 164 का रहा है। एक दिन पहले ही यहां रिकार्ड तोड़ 243 केस पाॅजिटिव दर्ज किये गए थे।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक गुरूग्राम में अभी तक कुल 2329 कोविड 19 के पाॅजिटिव केस सामने आ चके है। इनमें अभी भी 1677 कोविड 19 के केस एक्टिव है। मंगलवार को 64 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर को लौटे गए। अभी तक कुल 643 कोविड संक्रमित स्वस्थ होने के साथ ही इन्हे डिस्चार्ज किया जा चुका है। वहीं कोविड 19 संक्रमित 9 लोगों की मौैत भी हो चुकी है। इसी बीच में सूबे के सेहत मंत्री अनिल विज का ब्यान भी आ चुुका है कि, हरियाणा में बढ़ते कोविड 19 संक्रमण के केस को देखते हुए इंटर स्टेट बार्डर फिर से सील किये जा सकते है। वहीं आम लोगों को सार्वजनिक और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से फिलहाल परहेज बरतने के साथ-साथ बाहर जाते समय मास्क पहनने या मुंह और नाक को किसी भ्सी कपड़े-रूमाल-वस्त्र से ढक कर रखने के लिए निर्देश भी दिये जा चके हैं, ऐसा नही करने पर पांच सौ रूपए का चालान भी काटना शुरू किया जा चुका है।

सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मंगलवार को गुरूग्राम में कोविड 19 संक्रमित केस 164, फरीदाबाद में 41, सोनिपत में 38, झज्जर में 1, अंबाला में 3, पलवल में 13, पानीपत में 1, पंचकूला में 7, जींद में 12, करनाल में 3, यमुनानगर में 5, फतेहाबाद में 1, भिवानी में 7, रोहतक में 28, महेंद्रगढ़ में 4, हिसार में 9, रेवाड़ी में 15, कुरूक्षेत्र में 3 केस कोविड 19 के पाॅजिटिव दर्ज किये गए है।

error: Content is protected !!