फर्रुखनगर तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं का फैंसला फतह सिंह उजालापटौदी। कोरोना वायरस शंक्रमण के बढ़ते मरीजो की संख्या के चलते फर्रूखनगर तहसील कार्यालय में रजिस्ट्रियां व अन्य जरुरी कार्य की अनुमति दे दी है। वही फर्रुखनगर तहसील में कार्यरत अधिवक्ताओं व डीड रीडर आदि ने मंगलवार व गुरूवार को कार्य नहीं करने का निर्णय लिया है। सभी ने सर्वसम्मति से कहा कि जान है तो जहान है। जीवन सुरक्षा पहले है। सावधानी ही बचाव है। तहसील फर्रुखनगर परिसर अधिवक्ता एसोशिएसन के प्रधान राजेश राव, श्री भगवान गुरावडिया, कुलदीप यादव, संदीप यादव, मनोज यादव, सोनू यादव, होश्यार सैनी, राव कुलदीप सहरावत, अशोक शर्मा खंडेवला, टिपलु शर्मा आदि ने बताया कि फर्रुखनगर तहसील में इलाके के ही नहीं बल्कि दिल्ली, राजस्थान, पंजाब, उत्तर प्रदेश आदि राज्यों के अलावा प्रदेश के सभी जिलों के लोगों का जमीन की खरीद फरोक्त के लिए आवागमन लगा रहता है। वहीं जिला गुरूग्राम में कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिसके चलते सभी अधिवक्ताओं व डीड राईटरों ने क्षेत्र की सुरक्षा एंव अपनी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंगलवार व गुरूवार के दिन किसी भी प्रकार के कार्य के लिए कार्यालय नहीं खोलने का निर्णय किया है। इस लिए सभी ने अपनी सुरक्षा को पहले महत्व दिया है। तहसील खुलने के बाद लॉक डाउन के नियमों का कोई पालन नहीं करता और संक्रमण बढने का भय बना रहता। Post navigation लाॅक डाउन में बड़ी वारदात : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के सुरक्षा कर्मी का अपहरण ! एक बार फिर सूबे के गुरूग्राम सबसे अधिक कोविड 19 केस