चंडीगढ़। हरियाणा में सरकारी स्कूलों के खुलने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बड़ा बयान दिया है। मुख्यमंत्री मगलवार को फतेहाबाद में किसानों के साथ मेरा पानी मेरी विरासत योजना के तहत विचार विमर्श करने पहुंचे थे।

इस दौरान सीएम ने कहा कि प्राइमरी स्कूलों को 31 अगस्त तक खोलने का कोई विचार नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 15 जुलाई तक कॉलेज, 15 अगस्त तक सेकेंडरी स्कूल और 31 अगस्त तक प्राइमरी स्कूल नहीं खुलेंगे। हालांकि कॉलेज और अन्य छात्रों की परीक्षाएं ली जाएंगी। वहीं सेमेस्टर में एवरेज के माध्यम से पास किया जाएगा।

error: Content is protected !!