9 जून 2020, जजपा विधायक राम कुमार गौतम के हरियाणा भाजपा-जजपा सरकार के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व पूर्व वित्त मंत्री, भाजपा नेता कैप्टन अभिमन्यु पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाने के बाद स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा ऐसी स्थिति में भाजपा सरकार को सत्ता में बने रहने का एक क्षण के लिए भी कोई नैतिक अधिकार नहीं है1 विद्रोही ने कहा जब भाजपा के गठबंधन सहयोगी जजपा के नारनोंद से विधायक राम कुमार गौतम प्रेस कॉन्फ्रेंस करके खुला आरोप लगा रहे हैं कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला अपने सभी दस विभागों में भारी लूट कर रहे हैं1 व विभिन्न विभागों से लूटा, वसूले धन का मोटा हिस्सा भाजपा-संघ के केंद्रीय नेतृत्व के पास पहुंचाने का काम कर रहे हैं1 राम कुमार गौतम का आरोप है कि पहले प्रदेश में सत्ता बल पर धन लूटकर भाजपा नेतृत्व को पहुंचाने का काम पूर्व वित्तमंत्री कैप्टन अभिमन्यु करते थे1 और अब यह काम उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला कर रहे हैं1 विद्रोही ने कहा विधायक गौतम के आरोपों से यह साफ है की भाजपा-जजपा सत्ता बल पर भारी लूट, भ्रष्टाचार कर रहे है1 भाजपा खट्टर राज के पहले कार्यकाल में भी सत्ता बल पर भारी लूट भ्रष्टाचार हो रहा था और अब खट्टर जी के दूसरे कार्यकाल में भी जजपा से गठबंधन करने के बाद यह भ्रष्टाचार, लूट और ज्यादा बढी है1 गौतम का यह कहना मुख्यमंत्री खट्टर ईमानदार हैं पर सरकार के मंत्री भ्रष्ट, लुटेरे हैं समझ से परे है1 विद्रोही ने कहा सवाल उठता है जब सत्ता बल पर मंत्री गण सरकारी विभागों से खुली लूट, वसूली करके उस लूट का मोटा हिस्सा भाजपा-संघ नेतृत्व को दे रहे हैं तो ऐसी भ्रष्ट, लुटेरी सरकार का मुख्यमंत्री ईमानदार कैसे हो सकता है? इसका तो यही अर्थ है क्या तो मनोहर लाल खट्टर भ्रष्टाचार, लूट की गंगोत्री में गुपचुप रूप से डुबकी लगा रहे हैं1 या वे ऐसे कठपुतली मुख्यमंत्री हैं जिनकी सरकार में कोई हैसियत नहीं है1 और वह भाजपा-संघ नेतृत्व के गुलाम के रूप में मुख्यमंत्री की कुर्सी पर बैठे हैं1 जिसका काम कठपुतली की तरह केवल मालिकों के आदेश पर नाचना मात्र है1 विद्रोही ने कहा दोनों ही स्थितियां प्रदेश के लिए खतरनाक है1 एक कठपुतली मुख्यमंत्री का कुर्सी पर काबिज रहना और भ्रष्ट सरकार का सत्ता में बने रहना दोनों ही बहुत खतरनाक परिस्थितियां है1 जब पूरा भाजपा-संघ नेतृत्व ही भ्रष्ट है और भ्रष्टाचार, लूट का बड़ा हिस्सा उन्हें हीं मिल रहा है तो हरियाणा-भाजपा सरकार व मुख्यमंत्री महाभ्रष्ट नहीं तो और क्या है? जब सरकार के सहयोगी दल के विधायक सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगा रहे हो तो ऐसी स्थिति में विद्रोही ने हरियाणा के लोगों से आग्रह किया कि वे प्रदेश के व्यापक हित में ऐसी भ्रष्ट में लुटेरी सरकार को चलता करने के लिए सडक़ों पर निकलकर जन आंदोलन करें और हरियाणा को भ्रष्टाचारी व लुटेरों संघीयो से बचाएं1 Post navigation मनेठी एम्स निर्माण में देरी कमजोर प्रतिनिधित्व का नतीजा : रजवन्त डहीनवाल पेट्रोल-डीजल पर 275 प्रतिशत तक भारी भरकम टैक्स, लोगों की जेबों पर खुलेआम सरकारी डाका : विद्रोही