फरार चल रहे 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी
राकेश उर्फ काला ने तीरथ पर किए थे कई फायर
अनुज ने तीरथ को बचाने का किया था प्रयास
गिरफ्तार तीनों आरोपी दे चुके हैं कई वारदातों को अंजाम

हर्षित सैनी
रोहतक, 7 जून। गत दिनों गांव भाली आनन्दपुर के खेतो में तीरथ उर्फ भोलू की गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था। रोहतक पुलिस ने गंभीरता के साथ मामलें की जांच करते हुए वारदात में शामिल रहे 3 युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

       गिरफ्तार आरोपियों को आज पेश अदालत किया गया है। अदालत के आदेश पर आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। वारदात में शामिल तथा फरार चल रहे 3 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की गहनता से जांच जारी है।
उप पुलिस अधीक्षक रोहतक महेश कुमार ने बताया कि  गत 25 मई को पुलिस को सूचना मिली कि गांव भाली आनन्दपुर में गोली चली है, जिसमें एक युवक तीरथ उर्फ भोलू पुत्र भरत सिंह उर्फ भरथल निवासी गांव भाली आनन्दपुर की हत्या हुई है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची तथा छानबीन शुरू कर दी।     

वारदात में अनुज पुत्र समुन्द्र निवासी भाली आनन्दपुर घायल हुआ है। अनुज की शिकायत के आधार पर धारा 148/149/323/506/302/120बी व शस्त्र अधिनियम के तहत थाना बहु अकबरपुर में अभियोग संख्या 99/2020 अंकित कर जांच शुरू कर दी। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि विगत 25 मई को शाम के समय संदीप उर्फ बच्चू निवासी भाली ने फोन करके तीरथ उर्फ भोलू को बातचीत करने के लिए खेतों में बुला था। तीरथ उर्फ भोलू के साथ उसका दोस्त अनुज भी संदीप उर्फ बच्चू से बातचीत करने के लिए खेतों में चले गए।     

 मौके पर सुनील उर्फ भोली, संदीप उर्फ बच्चू, विजय उर्फ जोकर व राकेश उर्फ काला बैठे थे। सभी युवक खेतों में बैठकर खाने-पीने लगे तथा बातचीत करने लगे। थोड़ी देर में देवेन्द्र उर्फ टीटी आया तथा थोड़ी देर बैठकर चला गया। राकेश उर्फ काला ने पिस्तौल से तीरथ उर्फ भोलू पर फायर कर दिया। अनुज ने तीरथ को बचाने का प्रयास किया तो राकेश उर्फ काला ने पिस्तौल का बट अनुज के सिर पर मारकर उसे घायल कर दिया।         

  राकेश उर्फ काला ने तीरथ पर कई फॉयर किए, जिससे तीरथ उर्फ भोलू ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वारदात के बाद सभी युवक मौके से फरार हो गए। अनुज को घायल अवस्था में पीजीआईएमएस में दाखिल कराया गया था।

वारदात में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा द्वारा मामलें की जांच निरीक्षक प्रवीन कुमार के नेतृत्व में सीआईए-1 स्टाफ को सौंपी गई। सीआईए-1 स्टाफ की टीम ने गत 4 जून को स.उप.नि. संदीप के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।     

 जांच में सामने आया कि करीब दो/ढाई साल पहले देवेन्द्र उर्फ टीटी की भाभी के घर में घुसकर तीरथ उर्फ भोलू ने उसकी भाभी के साथ छेडछाड़ की थी। जिस मामलें में तीरथ उर्फ भोलू गिरफ्तार हुआ था। फिलहाल तीरथ जमानत पर था। जमानत पर आने के बाद भी तीरथ ने देवेन्द्र उर्फ टीटी की भाभी को तंग किया था।     

उसी बात की रंजिश रखते हुए देवेन्द्र ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीरथ की हत्या करना का प्लान बनाया। जिसके तहत तीरथ को फोन करके खेतों में बुलाया तथा मौका पाकर तीरथ की गोली माकर हत्या कर दी। वारदात में राकेश उर्फ काला ने तीरथ पर फॉयर किए हैं।

देवेन्द्र उर्फ टीटी व संदीप उर्फ बच्चू बलात्कार के मामलें में 20 साल की सजा काट रहे है। राकेश उर्फ काला व विजय उर्फ जोकर हत्या के अलग-अलग मामलों में उम्रकैद की सजा का रहे हैं। चारों आरोपी फिलहाल पैरोल पर आए हुए है। वारदात में सुनील उर्फ भोली व मंदीप भी शामिल रहे हैं। सभी आरोपियों को आपराधिक रिकार्ड है।           

 गिरफ्तार आरोपी राकेश उर्फ काला पुत्र रोहताश निवासी गांव मकड़ौली के खिलाफ सन् 2012 में थाना महम व थाना सदर रोहतक में हत्या के 2 मामले दर्ज हैं। थाना महम में दर्ज हत्या के मामले में आरोपी उम्रकैद की सजा काट रहा है। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ थाना शिवाजी कालोनी में भी मामला दर्ज है।   

इसके अलावा गांव भाली आनन्दपुर निवासी संदीप उर्फ बच्ची उर्फ बच्चू पुत्र औमप्रकाश उर्फ शहंशाह के खिलाफ अवैध हथियार रखना, हत्या का प्रयास, पैरोल एक्ट व बलात्कार, अवैध शराब रखने आदि के मामले दर्ज हैं। पैरोल पर आने के बाद आरोपी ने लड़ाई-झगड़े की दो वारदातों को अंजाम दिया है। इस संदर्भ मे थाना जीआरपी व बहु अकबरपुर में दो मामले दर्ज हैं, जिनमें आरोपी फरार चल रहा है।     

सुनिल उर्फ भोली पुत्र राजकुमार निवासी भाली आनन्दपुर ने संदीप उर्फ बच्ची के साथ मिलकर लड़ाई-झगड़े की दो वारदातों को अंजाम दिया है। इस संदर्भ में थाना जीआरपी व बहु अकबरपुर में मामले दर्ज हैं, जिनमें आरोपी फरार चल रहा है।   

 पुलिस फरार आरोपितों गांव भाली आनन्दपुर निवासी देवेन्द्र उर्फ टीटी पुत्र धनसिंह, विजय नगर निवासी विजय उर्फ जोकर पुत्र बिजेन्द्र व अमृत कालोनी निवासी मंदीप की तलाश में जुट गई है।

error: Content is protected !!