अरब सागर में उठे निसर्ग चक्रवात के कारण हवाएं नमी को लेकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से होते हुए हरियाणा में दाखिल होंगी जो यहां भी दो दिन कुछ बारिश कर सकती हैं. पांच और छह जून को बारिश का अनुमान लगाया गया है. हरियाणा में भी गुरुवार को चक्रवाती तूफान निसर्ग का असर दिखाई दिया. प्रदेश के कई जिलों में मौसम ने करवट ली और तेज बारिशहुई. इससे तापमान में गिरावट आई है औऱ लोगों को गर्मी से राहत मिली. तूफान के चलते उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश हुई है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटे में भी कई राज्यों में बारिश की संभावना बन रही है. इससे तापमान में और गिरावट आएगी. गुरुवार को देश के कई हिस्सों में बूंदाबांदी, बारिश हुई और कई जगहों पर धूल भरी आंधी भी चली. वहीं प्रदेश के रोहतक, कुरुक्षेत्र, शाहाबाद फरीदाबाद और मेवात में अच्छी बारिश हुई. वहीं, निसर्ग अब महाराष्ट्र में कमजोर पड़ने लगा है. मौसम विभाग का कहना है कि अब ये पूर्वी और उत्तर-पूर्वी इलाकों की तरफ बढ़ते हुए शाम तक और कमजोर होगा. लेकिन अगले 24 घंटे में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होगी. दो दिन बारिश की संभावना चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार आने वाले दो दिनों में फिर से हलकी बारिश हो सकती है. इसका सबसे बड़ा कारण महाराष्ट्र की ओर से आने वाली नमी भरी हवाएं हैं. दरअसल, अरब सागर में उठे निसर्ग चक्रवात के कारण हवाएं नमी को लेकर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश से होते हुए हरियाणा में दाखिल होंगी जो यहां भी दो दिन कुछ बारिश कर सकती हैं. पांच और छह जून को बारिश का अनुमान लगाया गया है. 7 जून से मौसम परिवर्तनशील चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग ने बारिश की संभावना जता दी है. विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खिचड़ के अनुसार राज्य में 7 जून तक मौसम परिवर्तनशील, बीच-बीच में आंशिक बादल, हवाएं चलने के साथ पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव देखने को मिल सकता है. Post navigation कोरोना संक्रमण में हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए चल रहा है मंथन हरियाणा सरकार : एक जुलाई से स्कूल-कॉलेज खोलने का निर्णय ? – विद्रोही