समर्थकों ने सीएम और स्पीकर का किया आभार
फतह सिंह उजाला

पटौदी। पटौदी के बीजेपी विधायाक सत्यप्रकाश जरावता को हरियाणा विधानसभा की सरकारी आश्वासन समिति तथा हरियाणा विधानसभा की अनुसूचित जाति जन जाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण समिति का सदस्य बनाया गया है। एमएलए जरावता को एक साथ तीन कमेटियों का सदस्य बनाये जाने पर पार्टी के पदाधिकारियों सहित समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
देवेन्द्र यादव अध्यक्ष मंडल मानेसर भाजपा, कृष्ण यादव अध्यक्ष भाजपा मंडल पटौदी ,अभय चैहान मंडल अध्यक्ष हेली मंङी भाजपा, जिला पार्षद विजय पाल संटी, जिला पार्षद भूपेंद्र पड़सौली, मनोज जनौला सहित अन्य ने हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञानचनद गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का आभार व्यक्त किया है।
इधर एमएलए जरावता ने कहा है कि सीएम खट्टर और विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचनद गुप्ता के द्वारा विधानसभा की तीन कमेटी के सदस्य बनाने के लिए जो भरोसा किया है, उस कसौटी पर खरा उतरने का प्रयास किया जाएगा। इन कमेटियों का जो भी काम और जिम्मेदारी सौेपी जाएगी, उसी के मुताबिक जनहित सहित प्रदेश के आम आदमी के लाभार्थ और सरकार की नीतियों के मुताबिक ही योजनाएं बनाने का काम किया जाएगा।