भगवानपुर की ढाणी में बरसाती पानी की समस्या.
समस्या को लेकर एमएलए से भी मिले ग्रामींण
.

फतह सिंह उजाला
पटौदी।
  गांव ताजनगर स्थित भगवानपुर की ढाणी में सड़क पर बरसात का पानी भर जाने और घरों में पानी भर जाने की शिकायत पर मौके पर उप मंडल अधिकारी ना पटौदी राजेश प्रजापत पहुंचे ।

एसडीएम को ग्रामीणों ने मौका मुआयना कराने के बाद जब वेयरहाउस के करिंदो से बात करानी चाही तो उन्होंने रोकते हुए कहा कि उनसे बात करने की जरूरत नहीं है। इस पर एसडीएम ने ग्रामीणों को कहा कि मंगलवार को चार लोगो का प्रतिनिधि मंडल उनके कार्यालय में आ जाए । वहीं बैठकर समस्या का समाधान खोजा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सड़क नीची है,  किनारे ऊचें हो गए हैं। बता दें कि उक्त ढाणी में वेयरहाउस से बरसात का पानी आने से समस्या खड़ी हुई है, इस समस्या को लेकर ग्रामीण पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता से मिले थे, विधायक ने समाधान करने का आश्वासन दिया था कि वे अधिकारी को भेजकर मौका देखने के लिए कहेंगे।

इस दौरान उनके साथ जिला पार्षद विजयपाल उर्फ संटी,बीडीपीओ अंकित चैहान, जेई पंकज, सरपंच ललित कुमार ताजनगर, ग्राम सचिव गजराज सिंह यादव आदि सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!