1 जून 2020. स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा कि डेढ़ साल पूर्व नलकूप बिजली कनेक्शन लेने के लिए फाइव स्टार मोटर की अनिवार्यता करने वाली हरियाणा भाजपा सरकार ने एक बार फिर अपना तुगलकी फैसला बदलकर 3 स्टार बिजली मोटर होने पर भी किसानों को नलकूप बिजली कनेक्शन देने का ऐलान किया है 1

विद्रोही ने कहा कि भाजपा सरकार का फैसला फिर साबित करता है कि भाजपा की केंद्र सरकार हो या हरियाणा सरकार वे बिना सोचे-समझे तुगलकी फरमान जारी करके आमजनों को त्रस्त करते रहते हैं1 और व्यापक विरोध होने पर यू-टर्न लेकर ओंधे मुंह गिरते हैं1 जब सरकार ने जनवरी-फरवरी 2019 में किसानों को नलकूप बिजली कनेक्शन लेने के लिए आवेदन मांगते हुए एक कंपनी विशेष की फाइव स्टार बिजली मोटर खरीदना नलकूप बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक किया था, तभी मैंने स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष के नाते इस तुगलकी फैसले का विरोध करते हुए फाइव स्टार बिजली मोटर की अनिवार्यता को वापस लेने की मांग की थी1 और विगत एक वर्ष में इस मांग को कई बार दोहराया1 जब बाजार में कथित फाइव स्टार मोटर मिली ही नहीं और डेढ़ साल से किसानों को बिजली कनेक्शन न मिलने से सरकार बदनाम होने लगी तब मजबूर होकर भाजपा सरकार ने इस तुगलकी फैसले को वापस लेना पड़ा1

विद्रोही ने कहा नलकूप बिजली कनेक्शन लेने खातिर फाइव स्टार बिजली मोटर अनिवार्यता खत्म करने पर अब भाजपा नेता अपनी व मुख्यमंत्री खट्टर की पीठ थपथपाने की अनैतिकता भी कर रहे हैं!

वहीं विद्रोही ने कहा गत सप्ताह वर्षी, ओलावृष्टि से कपास, सब्जी फसलों को भारी नुकसान हुआ है1 नष्ट फसलों की विशेष गिरदावरी करवाके किसानों को मुआवजा देने की मांग जायज है1 पर जिस सरकार ने किसानों पूरे रबी सीजन में भारी वर्षा, ओलों से नष्ट हुई गेहूं, सरसों फसल का मुआवजा आज तक किसानों को नहीं दिया ऐसी किसान विरोधी सरकार से कोई आशा करना बेमानी है1

विद्रोही ने कहा रविवार को कैथल में एक पत्रकार वार्ता में सत्ता अहंकार मे मुख्यमंत्री खट्टर ने रणदीप सुरजेवाला को छोटा पप्पू व राहुल गांधी को बड़ा पप्पू कहकर राजनीतिक मर्यादा को तार-तार किया है1 ऐसे मर्यादाहीन शब्दों का प्रयोग करने पर विद्रोही ने खट्टर की कठोर आलोचना करते हुए कांग्रेस नेतृत्व से आग्रह किया जब तक वे संघीयो को करारा नहीं देंगे संघी ऐसी मर्यादाहीन शब्दों का प्रयोग करने से बाज नहीं आने वाले1 कांग्रेस को भी सार्वजनिक रुप से मनोहर लाल खट्टर को छोटा गप्पू व छोटा फेकू और मोदी जी को फेकुओ-गप्पूओ का उस्ताद विधीवत रुप से पुकारना चाहिए1 तभी संघीयो को भविष्य में मर्यादाहीन शब्दों का प्रयोग न करने की अकल आएगी1

error: Content is protected !!