तापमाान लुढ़का और मौसम हुआ सुहावना

फतह सिंह उजाला

पटौदी। कोरोना की आफत और चढ़ते तापमान के बीच आम लोगों के लिए बरसात की सौगात वाली राहत के बादल पहुंचने से आम लोगों को गरमी में हलका सूकून भी मिला है। गुरूवार के बाद इलाके में शुक्रवार को भी सायं के समय आसमान से काले बादल राहत की बूदें बरसाते रहे। औसतन 42 ंिडग्री तक रहने वाली सूरज की तीखी तपिश लुढ़क कर 32 डिग्री तक आ गई।

गुरूवार को भी सायं के समय हलकी बूंदाबांदी के साथ ही हवा भी चली, रात के समय लोगों को राहत प्राप्त हुई। शुक्रवार को दिनभर गुरूवार को बदले मौसम के कारण शुक्रवार को भी सुबह से ही बादल छाये रहे। सायं होते होते करीब आधा घंटा तक लगातार काले बादलों से राहत की बरसात होती रही। इस दौरान बिजली गुल रहने से एक बार तो उमस भी बनी, लेकिन हवा चलने के साथ ही लोगों ने भी राहत महसूस की। वहीं किसानों का कहना है कि बरसात बेशक कम या हलकी हुई लेकिन यह आगामी फसल की बिजाई के वास्ते खेत तैयार करने में फायदे का सौदा ही साबित होगी।

error: Content is protected !!