मगर फैलग मार्च के बाद दोपहर को सभी  दुकाने खुली 

हांसी ,29  मई । मनमोहन शर्मा

 कोरोना वायरस -19 में आज व्यापारियों  द्वारा शहर में  लेफ्ट  – राईट  प्रणाली के विरोध में दुकानदारों  ने सड़क पर उतर  कर  अपनी  दुकाने बन्द की । पुलिस ने बाजारों में गश्त करते हुए लोगों को सामजाकि दूरिया बनाए जाने का बार बार लोगों से अनुरोध कर रहे थें  मगर उनपर कोई असर नही हो रहा था ।  

 शहर में एसडीएम डाक्टर जितेन्द्र सिंह अहलावत के नेतृत्व में फेलग  मार्च निकाला गया । लोगों  को समझा _ बुझा कर दोपहर 11बजे लेफ्ट साईड़ दुकाने  खुलने लगी ।

  सुबह 9 बजे जैसे लेफट  साईड़ दुकान खुलने  लगी तो कपडा यूनियन के  प्रधान दैवन्द्र महता ,जूता यूनियन के श्याम व सोनू रैलन व अन्य व्यापरियों ने राईट व लेफट दुकाने खुलने के विरोध में दुकाने बन्द करवानी शुरु की तो छाबड़ा चौक ,सदर बाजार व चौपटा बाजार तक  दुकाने बन्द हुई । लोग दुकानों को बन्द करके सड़क पर खड़े हो गए ।   उल्लेखनीय  है कि कल रात को विश्राम गृह में शहर के सभी मार्केंट व्यापरियों की बैठक बुलाई गई । जिसमें  उपमण्डलाधीस  डाक्टर जितेन्द्र सिंह अहलावत व स्थानीय भाजपा विधायक विनोद भयाणा भी मौजूद थे । सरकार द्वारा लाँक डाऊन नई राईट व लेफट दुकाने बन्द के बारे में बताया गया । मगर लोगों ने इस प्रणाली का विरोध किया । कुछ दुकानदारों का कहना था कि  अच्छा है वे दो दिन दुकाने बन्द ररवे  ।   एसडीएम  विधायक ने कहा  ने बताया कि यह फैसला लोकल नही ,पूरे प्रदेश  स्तर का फैसला है ।उन्होने राईट व लफेट   में 31मई तक बाजार खोलने की अपील की तो मौजूद व्यापारियों ने हामी भर दी  ।  दुकाने खुलने का समय 8  बजे से पांच तक कर दिया गया ।

 फैलग मार्च  शहर के प्रमुख बाजारों से  निकाला गया । सदर बाजार ,छाबड़ा चौक ,प्रताप बाजार ,बजरिया चौक  ,धोला कुआ व बड़सी गेट व पुराने बस अड्डे तक  उन्होनें लोगों को खुली दुकाने बन्द करने की अपील स्वयं एसडीएम लाडऊस्पीकर  से कर रहे  उसके बाद दुकाने खुलने लगी दोपहर तक  बाजारों में ग्राहक सामाजिक दूरिया को ध्यान रखते हुए सदर बाजार में कपड़े ,सरार्फा ,गारमैन्टस व बर्तन की दुकाने खुल गई I  शहर थाना प्रभारी जसबीर  सिंह ने लोगों से अपील की । वे  सामाजिक दूरियां पर बल देते हुए  कहां कि हमें मुंह पर मास्क व कपड़े से ढ़कना चाहिए I  चौपाटा बाजार में  डीएसपी रोहताश   सिंह ने कहा राईट व लफेट प्रणाली सारे प्रदेश में लागू सरकार ने की हैं I जो भी नियमोँ की पालना नही करेगा ,उसके रिवलाफ कानूनी कारवाइ की जाएगी ।  उन्होने कहा कि सामाजिक दूरिया व मास्क लगाना ही कोरोना वायरस से हम बच सकते है ।

error: Content is protected !!