-श्री नरेश शेखावत सरकार की तरफ से बेहतर और अच्छी पैरवी करेंगे:रामबिलास शर्मा

भिवानी,29 मई। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल नरेश शेखावत ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा के आवास पर पहुंचकर आशीर्वाद लिया।
इस मौके पर पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने नरेश शेखावत का शॉल ओढ़ाकर व मिठाई खिलाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। पूर्व शिक्षा मंत्री प्रो. रामबिलास शर्मा ने कहा कि नरेश शेखावत पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट के सुलझे हुए अधिवक्ताओं में एक रहे। जिन्होंने हमेशा न्याय को सर्वोपरि माना। गरीब व असहाय लोगों की इन्होंने नि:शुल्क सेवा कर न्याय दिलवाया। इनकी योग्यता को देखते हुए सरकार ने इन्हें यह पद दिया है।
उन्होंने कहा कि श्री शेखावत के पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर एडिशनल जनरल एडवोकेट बनने से प्रदेश सरकार का न्यायपालिका के क्षेत्र में और अधिक मान बढ़ेगा। श्री शेखावत सरकार की तरफ से बेहतर और अच्छी पैरवी करेंगे। उन्होंने कहा कि आजादी के बाद महेंद्रगढ़ जिले में श्री नरेश शेखावत पहले ऐसी व्यक्ति है जिनको प्रदेश सरकार ने पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद पर पहुंचाया है। महेन्द्रगढ़ जिले के लिए यह बड़े गौरव की बात है कि सरकार ने श्री शेखावत को का पद देकर महेंद्रगढ़ का सम्मान बढ़ाया।
पूर्व शिक्षा मंत्री व एडवोकेट जनरल नरेश शेखावत ने लगभग 45 मिनट तक विचार साझा किए श्री शेखावत ने श्री शर्मा के परिवार के साथ पुरानी यादें ताजा की। इस मौके पर सीनियर एडिशनल एडवोकेट जनरल नरेश शेखावत ने श्री रामबिलास शर्मा का आभार प्रकट किया।