बंद पड़ी एचएमटी की फैक्ट्ररी की 800 एकड़ जमीन पर योजना

चंडीगढ़/पंचकूला। हरियाणा विधानसभा स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता ने कहा कि पिंजौर में खाली पड़ी एचएमटी की जमीन पर हथियार बनाने की फैक्टरी लगाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि एचएमटी फैक्ट्री की लगभग 800 एकड़ जमीन खाली हैं। प्रधानमंत्री द्वारा 20 लाख करोड़ का पैकेज दिया गया हैं और रक्षामंत्री राजनाथ ने कहा हैं कि हम आधुनिक हथियार अपने देश में ही बनाएंगे और हथियार बनाने की फैक्ट्रीज लगाएंगे। एचएमटी की इस जमीन पर अगर ऐसी एक फैक्टरी लग जाती हैं तो लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे और जिले का विकास भी होगा।

उन्होंने बताया कि कालका रोड पर राष्टÑीय राजमार्ग 11 पर सेक्टर 20-21 और सेक्टर 12-ए को जोडने के लिए एक पुल बनाए जाने की जो प्रस्तावित योजना है उसके संबंध में मुख्यमंत्री से बातचीत कर प्रोजेक्ट की अनुमति के लिए मामला केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के मंत्रालय में भेजा गया है। उन्होंने बताया कि पंचकूला में डंपिंग ग्राउंड की बड़ी समस्या था, जिस पर तेजी से कार्य करने के लिए टेंडर कर दिए गए हैं, ताकि काम जल्द शुरू हो सके। उन्होंने बताया कि पंचकूला के लिए काफी प्रोजेक्ट आने वाले हैं। जबकि काफी प्रोजेक्ट्स पर कार्य प्रगतिशील है। उन्होंने यह भी बताया कि पिछले दिनों उन्होंने बरवाला गांव को गोद लिया था जिस पर 20 करोड़ का कार्य किए जा चुके हैं, जबकि अन्य कई विकासकार्य जारी हैं।

error: Content is protected !!