चंडीगढ़। गृहमंत्री अनिल विज ने अंबाला मे कोरोना के टेस्टिंग के लिए लगीं तीन मशीनों आरटी-पीसीआर, सीबीनाट और ट्रयूनाट का उद्घाटन किया है। इस मौके पर मंत्री अनिल विज ने स्वास्थ्य विभाग को बधाई देते हुए कहा कि इन मशीनों से रोजाना तीन सौ टेस्ट किए जा सकेंगे और टेस्ट कि रिपोर्ट एक घंटे मे मिल सकेगी। अनिल विज ने कहा कि जब कोरोना शुरू हुआ था तब हरियाणा मे एक भी टेस्टिंग लैब नहीं थी और पूरे हिंदुस्तान मे केवल पुणे मे एक ही लैब थी। लेकिन आज हमारे पास 14 लैब हैं और हम पांच हजार टेस्ट रोजाना कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जल्द ही हम टेस्टिंग का दायरा और बढ़ाने जा रहे हैं। विज ने कहा कि अंबाला मे टेस्ट शुरू होने से उसकी रिपोर्ट जल्द मिलेगी और समय की बचत भी होगी। Post navigation अनिल विज ने किया साईंस म्यूजियम आर्यभट्ट विज्ञान केन्द्र का भूमि पूजन हरियाणा में बनेगी हथियार बनाने की फैक्टरी : ज्ञानचंद गुप्ता