– गत 17 मई को जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हुआ था राज सिंह खटाना

गुरूग्राम 24 मई । केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह रविवार को शहीद लांस नायक राज सिंह खटाना को श्रद्धांजलि देने और शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाने उनके घर गांव दमदमा पहुंचे। गुरुग्राम जिला के गांव दमदमा का लांस नायक राज सिंह खटाना 17 मई को आतंकवादियों से लोहा लेते हुए जम्मू कश्मीर के डोडा क्षेत्र में शहीद हो गया था।

 केंद्रीय मंत्री ने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते कहा कि हमें दुख है हमारे देश का एक जवान आतंकवादियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गया लेकिन हमें यह फख्र और गर्व भी है कि शहीद राज सिंह ने गोली लगने के बावजूद भी वहां छिपे दो आतंकवादियों को मार गिराया । उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि गांव दमदमा से अन्य युवा व बच्चे शहीद राज सिंह खटाना से प्रेरणा लेंगे और हमारे देश की रक्षा का संकल्प लेकर सेना में भर्ती होने के लिये आगे आएंगे।

केन्द्रीय मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरपंच द्वारा दिए गए मांगपत्र पर केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों के अनुसार सहानुभूति पूर्वक विचार किया जाएगा और  पूरा करवाने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर सोहना की एसडीएम डॉ चिनार चहल, नायब तहसीलदार दलबीर दुग्गल, राजू पहलवान , वाइस चेयरमैन मार्केट कमेटी सोहना धर्मवीर डागर, पहलवान सतबीर खटाना, विजय खटाना पूर्व जिला पार्षद के अलावा अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

error: Content is protected !!