24 मई 2020 . स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने आरोप लगाया अपनी गिरती साख, जनता में बढ़ते आक्रोश से ध्यान बंटाने हरियाणा भाजपा सरकार व राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सत्ता दुरुपयोग से विश्व हिंदू परिषद को आगे करके मेवात में कथित धर्म परिवर्तन की फर्जी रिपोर्ट के माध्यम से प्रदेश में नफरत, बंटवारे व ध्रुवीकरण की गंदी राजनीति के बीज बोकर भविष की अपनी राजनीतिक वैतरणी पार करने की फिराक में है1

 विद्रोही ने कहा कि शनिवार को मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर व विश्व हिंदू परिषद के नेताओं के बीच मेवात में कथित धर्मांतरण के मुद्दे पर हुई बैठक में मुख्यमंत्री का वीएचपी नेताओं को हरियाणा में धर्मांतरण विरोधी कानून लाने की संभावना का आश्वासन देना एक बड़े राजनीतिक षड्यंत्र का हिस्सा है1 वीएचपी ने 15 मई को मीडिया में फर्जी रिपोर्ट जारी करके दावा किया कि मेवात में 50 से ज्यादा गांव हिंदू विहीन हो गए और मात्र एक सप्ताह में ही मुख्यमंत्री से मिलते समय ऐसे गांवो की संख्या रातों-रात सौ का आंकड़ा पार कर गई1 जो परिस्थितिजन्य साक्ष्य है कि मनोहर लाल खट्टर भाजपा सरकार व राष्ट्रीय स्वयंसेवक वीएचपी को आगे करके मेवात में हिंदुओं की प्रताडऩा का फर्जी बहाने बनाकर प्रदेश मे राजनीतिक लाभ के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण, बंटवारे, नफरत की आग में झोंकने की साजिश सत्ता दुरुपयोग से करने का तानाबाना बुन रहे हैं1

 विद्रोही ने कहा कि मेवात में कुछ गांव की आबादी कथित रूप से हिंदू विहीन होने का दावा झूठ का पुलिंदा है1 जिन गांवों में हिंदूओ का पलायन मेवात से हुआ उसका कारण धर्मांतरण न होकर रोजगार व व्यापार के बेहतर अवसर तलाशने के लिए शहरों में बसना है1 इस सामाजिक, आर्थिक प्रक्रिया को धर्मांतरण से जोडऩा मानसिक दिवालियापन है1 भाजपा हरियाणा के किसान, मजदूरो, मेहनतकश वर्ग में तेजी से को हो रही है1 अक्टूबर 2019 विधानसभा चुनाव परिणाम साफ संकेत देते हैं यदि दुष्यंत चौटाला-जजपा चुनावों में जनता को दिए भरोसे को तोडक़र सत्ता व पैसों की लालच मे बिकते नहीं तो हरियाणा में भाजपा की दोबारा सरकार बनती ही नहीं1 संघ समझा चुका है कि बेशक उन्होंने जजपा को खरीदकर, सीबीआई-ईडी-आईटी का डर दिखाकर अजय चौटाला-दुष्यंत चौटाला परिवार को अपने काबू में करके सरकार बना ली पर जजपा को वोट देने वाले मतदाताओं को यह हजम नहीं हुआ1 और वे वोटर भविष्य में कांग्रेस का साथ देंगे1

 विद्रोही ने कहा कि ऐसी स्थिति में भाजपा-संघ भविष्य की अपनी राजनीति के लिए मेवात में हिंदुओं की प्रताडऩा के नाम पर प्रदेश में बंटवारे, नफरत, अफवाह की राजनीति के द्वारा लोगों को बरगलाकर अपनी धाक जमाने के फिराक में है1 पर भाजपा का यह षडय़ंत्र कांग्रेस कामयाब नहीं होने देगी1

 विद्रोही ने मुख्यमंत्री से पूछा वे भी तो स्वयं पंजाबी समुदाय से हैं1 जब पंजाबी समुदाय देश के बंटवारे की परिस्थितियों के मद्देनजर पलायन को मजबूर हुए तब कितने पंजाबी भाइयों को हरियाणा के गांव में बसाया था और आज उनमें कितने पंजाबी भाई गांव में रह गए1 कितने गांव पंजाबी विहीन हो गए? क्या पंजाबियों ने प्रताडऩा की वजह से गांव छोड़ा या रोजगार, व्यापार के अच्छे अवसर पाने के चलते गांव छोडक़र सरकार द्वारा दी गई अपनी जमीनों को बेचकर शहर में बस गए1

विद्रोही ने कहा कि हरियाणा के बहुत से गांवो से परंपरागत रूप से व्यापार, कारीगरी करने वाली बनिया, बढई, सुनार, लोहार कुम्हार, मनियार, धोबी नाई, तेली, नट जैसी मेहनतकश, व्यापारी, कलाकार जातियों से विहीन हो गए1 उक्त कमेरी जातियों ने गांव क्या प्रताडऩा के कारण छोड़ा या बेहतर रोजगार, व्यापार के अवसर पाने के चलते शहरों की तरफ पलायन किया1 यह स्वाभाविक प्रक्रिया है कि परंपरागत रूप से खेती न करने वाली ग्रामीण जातियां धीरे-धीरे सामाजिक-आर्थिक कारणों से अपना पैतृक गांव छोडक़र बेहतरीन अवसर की तलाश में शहरों की तरफ पलायन किया1

  विद्रोही ने कहा यही आर्थिक-सामाजिक प्रक्रिया मेवात में हिंदुओं के साथ हुई है1 जिसे फर्जी रिपोर्टो, आंकड़ों से धर्मांतरण व प्रताडऩा से जोडऩा मानवता के प्रति ऐसा जघन्य अपराध है जिसे किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जाएगा1

error: Content is protected !!