चंडीगढ़। राहुल गांधी द्वारा मजदूरों से बातचीत की वीडियो जारी करने को लेकर गृहमंत्री अनिल विज ने राहुल और पूरी कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बहाने राहुल गांधी कुम्भकर्णी नींद से जागे तो सही। अनिल विज ने कहा कि कोरोना से देश को लड़ते दो महीने हो गए और दो महीनों में इन्होंने कोई चिंता नहीं की। दूसरे प्रदेशों को तो छोड़ दो, जिन प्रदेशों में इनका राज है वहां मजदूर तड़पते फिर रहे लेकिन आज तक इन्होंने मजदूरों की सुध तक नहीं ली।  विज ने कहा कि हमको तो लग रहा था कि वहां ये मजदूरों का दुख दर्द जानने के लिए गए हैं। लेकिन आज जब इन्होंने एक वीडियो जारी की तो पता चला कि ये तो अपने प्रचार के लिए डॉक्यूमेंट्री बनाने के लिए गए थे। विज ने कहा कि डॉक्यूमेंट्री बना कर आज कांग्रेस का प्रचार किया जा रहा है। अनिल विज ने कहा कि अभी तक तो ये भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि जिनसे इन्होंने बात की वो वाकई में मजदूर हैं। वो मजदूर थे या इनके द्वारा बिठाए गए कलाकार थे। विज ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि ये शूटिंग करने के लिए ये सारा ड्रामा रचा गया है और डॉक्यूमेंट्री में मजदूर वही बोलेंगे जो उन्हें स्क्रिप्ट में बताया जाता है।

प्रदेश में सभी दुकानें सुबह 9 से 6 बजे तक खुलेंगी

प्रदेश में बाजारों के खोलने और बन्द करने के मामले में गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पहले अलग-अलग जिलों में अलग-अलग तरह से बाजार खुलते और बन्द होते थे। लेकिन सारे प्रदेश के लिए अब नई अधिसूचना जारी कर दी गयी है कि सभी दुकानें सुबह 9 से 6 बजे तक खुलेंगी। एक दिन लेफ्ट की दुकानें खुलेंगी और दूसरे दिन राइट की खुलेंगीं। विज ने कहा कि क्योंकि हर दुकानदार की दुकान तीन दिन ही सप्ताह में खुलेंगीं इसलिए साप्ताहिक अवकाश को खत्म कर दिया गया है। उसके साथ ही बार्बर और हलवाई के लिए नई गाइडलाइन्स बनाई गईं है। उसी प्रकार से केंद्र ने शादी के लिए 50 लोगों की परमिशन दे दी है और इसके साथ ही बैंक्वेट हॉल में कार्यक्रम करने की परमिशन भी दे दी गई है लेकिन इसके लिए जिला उपायुक्त से परमिशन लेना आवश्यक है।

error: Content is protected !!