गुरुग्राम 22 मई- जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए गठित जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण ने आज जिला गुरूग्राम में उच्च गुणवत्ता के रियूजेबल 15 हजार फेस मास्क वितरित करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।ये फेस मास्क जिला न्यायालय में कार्यरत न्यायधीशों से एकत्रित की गई धनराशि से खरीदे गए हैं। इस बारे में जानकारी देते हुए जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के सचिव एंव मुख्य न्यायायिक दंडाधिकारी प्रदीप चैधरी ने बताया कि यह मुहिम प्राधिकरण के चेयरमैन तथा जिला एवं सत्र न्यायधीश एम एम धोचक के नेतृत्व में चलाई जा रही है। रोजाना जिला में जरूरतमंद लोगों की पहचान कर 500 फेस मास्क बांटे जा रहे हैं। जिला में फेस मास्क बांटने के लिए पैरा लीगल वालंटियरों की ड्यूटी लगाई गई है जो अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर जरूरतमंद लोगों को ये फेस मास्क निःशुल्क वितरित कर रहे हैं। प्राधिकरण की टीम ने आज खांडसा रोड़, सदर बाजार, नितिन विाहर, ग्रीनवुड पार्क, सैक्टर-50 , राजीव नगर , हरि नगर, शिवाजी नगर, पटौदी चैंक, सोहना चैंक, सैक्टर-12, सैक्टर-101 , द्वारका एक्सप्रैस-वे, व्यापार केन्द्र, झुग्गी झोपड़ियों में जाकर लोगों को ये मास्क वितरित किए। टीम के सदस्यों में सूरज प्रजापति, प्रमोद गुलाटी, महेन्द्र कुमार, हरीश भृगु, बिमला रावत और मंजू बिष्ट शामिल थी। पैरालीगल वालंटियरों की यह टीम स्वयं भी फेस मास्क बनाने का काम कर उन्हे निःशुल्क वितरित कर रही है। Post navigation पूर्व मेडिकल आफिसर का बेटा भी कोविड 19 पाॅजिटिव जनता के पैसे का हो रहा है दुरूपयोग, गुरुग्राम स्मार्ट सिटी के नाम पर