बॉर्डर सिक्योर्टी फोर्स (बीएसएफ) के साथ संयुक्त तौर पर किए गए स्टिंग आपरेशन से बरनाला पुलिस को मिल सकी सफलता।

बरनाला, अखिलेश बंसल/करन अवतार।
बॉर्डर सिक्योर्टी फोर्स (बीएसएफ) के साथ संयुक्त तौर पर किए गए गुप्त स्टिंग आप्रेशन से जिला बरनाला पुलिस को फिरोजपुर के खेतों में से 8. किलो 290 ग्राम हैरोईन और पाकिस्तानी 15 जीवित कारतूस मिले हैं। जिसकी अंर्तराष्ट्रिय बाजारी कीमत 40 करोड़ रुपए बतायी जा रही है। बड़े स्तर पर हासिल हुई कामयाबी को लेकर जिला पुलिस मुखी संदीप गोयल ने फिरोजपुर से लौटी टीम को बधाई दी है।

55 ग्राम हेरोईन की बरामदगी से बड़ी खेप हुई बरामद –
जिला पुलिस मुखी एसएसपी संदीप गोयल ने प्रैसवार्ता के दौरान बताया कि एक महिला को कुछ दिन पहले हिरासत में लिया गया था। उस के पास से मात्र 55 ग्राम हेरोईन और 11 सौ नशीली गोलियां बरामद हुई थी। जिसके आधार पर 13 मई 2020 को थाना सिटी बरनाला में 275 नंबर एफआईआर दर्ज की गई थी। उसके बाद की गई जांच के दौरान हिरासती महिला ने खुल्लासा किया कि हैरोईन की पहली किश्त तो पंजाब के विभिन्न जिलों में वितरित हो चुकी है, दूसरी किश्त में भारी मात्रा में हेरोईन जल्दि ही पंजाब में आएगी, जो कि पाकिस्तान से फिरोजपुर बार्डर के द्वारा पंजाब में दाखिल होगी।

तस्करों को मिश्न हुआ फेल :
एसएसपी गोयल ने बताया कि उक्त महिला की तरफ से दी गई सूचना के आधार पर हमारी टीम ने फिरोजपुर में बार्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) से संपर्क किया था। जिनके साथ हमारी टीम ने संयुक्त स्टिंग आप्रेशन किया। इस आप्रेशन के दौरान हमारी टीम को फिरोजपुर बार्डर के पास खेतों में पड़ी हेरोईन मिली। वही 15 पाकिस्तानी जीवित कारतूस भी मिले। निर्यात की गई हेरोइन का वजन 8 किलो 290 ग्राम निकला। जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में 40 करोड़ रुपए कीमत आंकी जा रही है। एसएसपी गोयल ने बताया कि हैरोईन की तस्करी करने वाली महिला बरनाला में लंबे समय से रह रही थी। जिसके द्वारा किए गए खुलासे से पंजाब में हेरोईन दूसरी किश्त वितरित होने से रह गई है और तस्करों को मिश्न फेल हो गया है।