चंडीगढ़, 22 मई- हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष को राजनीतिक रूप से बोलने का हक तो है परंतु जब तक विशेष जांच दल द्वारा किसी मामले की जांच की जा रही हो और उसकी रिपोर्ट आनी बाकी हो तब तक उन्हें तसल्ली रखनी चाहिए। विज ने कहा कि खरखौदा शराब मामले में विशेष जांच दल की रिपोर्ट आने के बाद विपक्ष को तसल्ली करवा देंगे, जब तक रिपोर्ट नहीं आती तब तक इस मामले में कुछ नहीं कहा जा सकता। वही गृह मंत्री हरियाणा अनिल विज ने करोना के संक्रमण को रोकने और शारीरिक क्षमता और दक्षता बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक पद्धति का प्रदेश के सभी जिलों में प्रचार प्रसार करने के लिए अपने निवास स्थान से आयुष विभाग के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। अनिल विज ने कहा कि बदलते परिवेश में आयुर्वेदिक पद्धति का महत्व बढ़ है। उन्होंने कहा कि हमें इस पद्धति को अंगीकृत करके इसका लाभ उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि प्रदेश प्रदेश के प्रत्येक जिले में लाखों की संख्या में पम्फलेट और प्रचार साहित्य वितरित किया जाएगा। यह प्रचार वाहन सभी जिलों के ब्लॉकों और गांव-गांव में लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक करेगा। Post navigation पाकिस्तानी 15 जीवित कारतूस सहित बरनाला पुलिस के हाथ लगी 40 करोड़ रुपए की हैरोईन। प्रदेश में कोई भी गरीब भूखा नहीं सोएगा: मनोहर लाल