9 मई 2020. स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष एवं हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता वेदप्रकाश विद्रोही ने कहा किसानों को नलकूप बिजली कनेक्शन देने के नाम पर पिछले डेढ वर्षों से हरियाणा भाजपा खट्टर सरकार किसानों को मूर्ख बना रही है1 विद्रोही ने कहा कि 4 साल तक सोए रहने बाद लोकसभा चुनावों से ठीक पूर्व जनवरी 2019 में भाजपा सरकार को 4 साल सत्ता में रहने बाद होश आया कि किसानों को खेती के लिए बिजली नलकूप कनेक्शन देना भी जरूरी है1 रातों-रात गजट नोटिफिकेशन करके किसानों से नलकूप बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन मांगकर दावा किया कि लोकसभा चुनाव के तुरंत बाद निर्धारित शर्ते करते पूरे करके नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले किसानों को मई-जून में बिजली कनेक्शन दे दिए जाएंगे1 किसानों ने आनन-फानन में सभी औपचारिकताएं पूरी करके नलकूप कनेक्शन के लिए आवेदन किया! बहुत से किसानों ने बिजली निगमों के पास खंबो, बिजली तारों, ट्रांसफार्मर, बिजली मोटर आदि के लिए सरकार द्वारा निर्धारित फीस भी आवेदन के साथ जमा करवा दी1 विद्रोही ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद अगस्त-सितंबर 2019 तक बिजली नलकूप कनेक्शन देने का वादा किया गया1 फिर अक्टूबर 2019 विधानसभा चुनाव के बाद कनेक्शन देने का वादा किया1 दिसंबर 2019 में जब मैंने यह मुद्दा उठाया तब बिजली मंत्री चौधरी रणजित सिंह ने मेरे द्वारा उठाए मुद्दे के दूसरे दिन मीडिया में बयान देकर वादा किया कि फरवरी-2020 तक 8100 किसानों को नलकूप बिजली कनेक्शन दे दिए जाएंगे1 पर आज तक यह वादा पूरा नहीं हुआ1 विद्रोही ने कहा अब राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा द्वारा फिर से यह मुद्दा उठाने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने ऐलान किया है कि 30 जून तक 4000 नलकूप बिजली कनेक्शन दे दिए जाएंगे1 बार-बार असत्य दावा, ऐलान करने वाले मुख्यमंत्री की किसी बात पर आमजन आखिरकार विश्वास करें तो कैसे करें? जो मुख्यमंत्री नलकूप कनेक्शन के बारे में विगत डेढ़ साल से लगातार असत्य पर असत्य बोलकर किसानों को मूर्ख बनाता आ रहा हो उसकी बात की क्या गारंटी की 30 जून तक 4000 नलकूप कनेक्शन किसानों को मिल ही जाएंगे1 वही विद्रोही ने सवाल किया जब हरियाणा में 9039 किसानों ने सरकार की निर्धारित शर्तों के अनुसार 8-9 माह पूर्व ही लगभग 300 करोड़ रुपए उत्तरी व दक्षिणी हरियाणा बिजली निगमों के पास नलकूप कनेक्शन लेने के नाम पर जमा करवा चुके तो फिर 30 जून तक 9039 कनेक्शन देने की बजाय केवल 4000 कनेक्शन देने की बात करके किसानों के साथ धोखाधड़ी क्यों की जा रही है1 सभी नलकूप कनेक्शन किसानों को क्यों नहीं दिए जाते? विद्रोही ने चेतावनी यदि मुख्यमंत्री अपने वादे के अनुसार 30 जून तक किसानों को बिजली कनेक्शन नहीं दे पाए तो कांग्रेश को सडक़ों पर उतरकर सरकार के खिलाफ आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा1 Post navigation हरियाणा में लॉक डाउन 4.0 में काफी छूट दी गई, पांबदियों को हटा दिया गया सरकारी कार्यालयों को खोलने के सम्बन्ध में जारी संशोधित दिशानिर्देशों का अनुपालन करने के निर्देश