चंडीगढ़। टीजीटी इंग्लिश की भर्ती रदद् करने को लेकर हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने एजी बलदेव महाजन को पत्र जारी कर पूछा है कि क्या हम इस भर्ती को रद्द कर सकते है क्योंकि अब नए नियमो के अनुसार इंटरव्यू की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। सरकार तानाशाही रवैया न अपनाए। वरना आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ेगा। संगठन के प्रदेशाध्यक्ष सुरजीत लवर्स ने बताया कि टीजीटी इंग्लिश की भर्ती का विज्ञापन 2015 में जारी हुआ था। जिसके इंटरव्यू हो चुके बस अंतिम परिणाम बाकी है। लेकिन विज्ञापन की शर्तों में खामियों के चलते भर्ती कोर्ट में जा फँसी। जिसका खामियाजा उम्मीदवारों को भुगतना पड़ा और कोर्ट में वकीलों पर लाखों खर्च कर जब केस का निर्णय आने को है जिसकी सुनवाई 22 मई को है। सरकार का ये निर्णय अन्यायपूर्ण है जिसे सहन नहीं किया जाएगा।

भर्ती को बचाने के लिए जो भी रास्ता अख्तियार करना पड़ेगा संगठन करेगा। लेकिन ऐसे तानाशाही फैसलों को बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा। इस मौके पर रमेश दुहन, अजय सिंगल, श्यामचरण, मोनू मलिक आदि पदाधिकारी मौजूद थे। संगठन ने फैसला किया है कि यदि हमे बाकी केटेगरी को जो इसके साथ पत्र जारी हुए है उनको साथ लेकर चलना पड़ा तो चलेंगे लेकिन भर्ती को रद्द नही होने देंगे।

error: Content is protected !!