प्रसिद्ध बाल मॉडल व एक्टर, गुरुकुल पंचकूला के 7-वर्षीय छात्र विहान चौधरी ने बनाये 50 टिकटॉकवीडियोट्राईसिटी के अनोखे मॉडलिंग स्टार, 7-वर्षीय विहान चौधरी ने लॉकडाउन के दौरान दिखायी रचनात्मकता, तैयार कर डाले 50 टिकटॉक वीडियोसात-वर्षीय मॉडल विहान की ईश्वर से प्रार्थना – कृपया ‘ कोरोना गो ‘ को साकार करें, विहान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया अपना अभियान पंचकूला, 18 मई, 2020: विहान चौधरी अभी महज 7 साल का है, लेकिन रैंप पर एक मॉडल के रूप में और एक बाल अभिनेता के रूप में अपनी उपलब्धियों के चलते ट्राईसिटी की एक चाइल्ड सेलिब्रिटी के रूप में लोकप्रिय है। दि गुरुकुल, सेक्टर 20, पंचकूला के इस प्रतिभाशाली बालक ने एक मॉडल के रूप में कई पुरस्कार जीते हैं, जिनमें 2016 का जूनियर सुपर मॉडल और 2017 का लिल आइकन पुरस्कार प्रमुख है। यहां यह बताना उचित होगा कि विहान की ‘मॉडलिंग यात्रा ‘ में साक्षी नागपाल उनकी गुरु रही हैं, जो साक्षी नागपाल फोटोग्राफी और दि बनी पिक्चर प्रोडक्शन की संस्थापक हैं। यह नन्हा मॉडल स्कूल बंद रहने के दौरान काफी व्यस्त रहा और इसने लॉकडाउन काल में कई सारे रचनात्मक टिकटॉक वीडियो तैयार कर डाले, जिनमें हास्य के साथ-साथ अनेक सामाजिक संदेश दिये गये हंै। उन्हें इस काम में अपने पिता ईश चौधरी का सहयोग मिला। पहले ही लगभग 80 मॉडलिंग असाइनमेंट कर चुके इस बाल मॉडल व एक्टर ने बताया कि ‘मेरा मानना है कि हर बच्चे में कुछ न कुछ प्रतिभा होती है। लॉकडाउन जैसे अवकाश के समय में बच्चों को वीडियो गेम खेलने और स्मार्ट-फोन पर वीडियो देखने में समय बर्बाद करने के बजाय कुछ रचनात्मक गतिविधियों में संलग्न रहना चाहिए। ‘ विहान का यह रचनात्मक प्रोजेक्ट प्रशंसनीय है। उसने न केवल टिकटॉक वीडियो बनाये, बल्कि एक रचनात्मक अभियान भी तैयार किया, जिसमें प्लेकार्ड के माध्यम से भगवान से ‘कोरोना गो ‘ का अनुरोध किया। यह अभियान सोशल मीडिया पर भी चला। विहान मिस्टर चंडीगढ़ 2009 रह चुके ईश तथा शिवानी चौधरी का पुत्र है। शिवानी गर्व से कहती हंै, ‘विहान ने एक साल की उम्र से ही मॉडलिंग में दिलचस्पी दिखानी शुरू कर दी थी और तीन साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। टिकटॉक वीडियोज के माध्यम से उसने लोगों से अपील की है कि कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ लडऩे में प्रधानमंत्री मोदी को सहयोग दें। अभिभावक के रूप में हमने हमेशा ही उसके रचनात्मक प्रयासों को सपोर्ट किया है। ‘ उल्लेखनीय है कि विहान ने प्रीत हरपाल और आर नाइत जैसे जाने-माने पंजाबी गायकों केम्यूजिक वीडियोज में काम किया है। Post navigation श्री माता मनसा देवी तीर्थ चूड़ामणि में वर्णित 51 शक्ति पीठों में से एक होमगार्ड विभाग के स्वयंसेवक, कोविड 19 की लड़ाई में अपनी ड्यूटी निभा रहे