-रक्तदान से बड़ा दान कोई नही हो सकता:यादव

अशोक कुमार कौशिक

 नारनौल। कोरोना महामारी से जहाँ आम जनजीवन प्रभावित हुआ है वहीं इस संकट की घड़ी ने ये साबित कर दिया है कि हर विपत्ति हर पल जनमानस एक दूसरे की मदद के लिए तत्पर है। सरकारी अस्पतालों के सभी स्टाफ के प्रति लोगों की श्रद्धा बढ़ी है। उक्त विचार सामाजिक न्याय व अधिकारिता मंत्री ओमप्रकाश यादव ने बाबा खेतानाथ युवा जागृति समिति की हेल्पिंग हैंड्स फाइट अगेंस्ट कोरोना मुहिम के तहत सामान्य अस्पताल में रक्तदान शिविर के आयोजन पर व्यक्त किये।बतौर मुख्य अतिथि सोशल डिस्टेनसिंग का पालन करते हुए मंत्री जी ने रक्तदाताओं को प्रशंसा पत्र वितरित किये तथा मेडिकल स्टाफ की प्रशंसा की। किसान मोर्चा भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य राकेश शर्मा एडवोकेट इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि थे ।

उन्हीने कहा कि रक्तदान से बड़ा दान कोई नही हो सकता।इस घड़ी में तो ये दान और भी पुण्य का काम है। शिविर में कुल 31 यूनिट दान की गई। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मनीप्रकाश, महासचिव अमर सिंह सरपंच, शिविर संयोजक वैभव शर्मा,ब्लड बैंक के प्रभारी डॉक्टर सुरेन्द्र कुमार,लोकेश शर्मा संस्था वालिंटियर, प्रदीप कुमार नहर विभाग, श्याम सोनी, हिमांशु, हरिकृष्ण एव सोमपाल इसराना आदि मौजूद थे। सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने सभी का आभार व्यक्त किया l

error: Content is protected !!