· 300 करोड़ रुपये एडवांस जमा करवा चुके हैं किसान, फिर भी नहीं मिल रहा कनेक्शन- दीपेंद्र चंडीगढ़, 16 मई: राज्यसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने किसानों को ट्यूबवैल कनेक्शन देने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा कि बार-बार ऐलान करने के बावजूद सरकार इसमें देरी कर रही है। सरकार ने अप्रैल महीने तक 6200 नए कनेक्शन देने का वादा किया था। इसके लिए प्रदेशभर के 84,537 किसानों ने अप्लाई भी किया था। 9039 किसानों ने सरकार को करीब 300 करोड़ रुपये एडवांस पेमेंट भी कर दी। बावजूद इसके सरकार की तरफ से अबतक सिर्फ 462 कनेक्शन ही दिए गए हैं। बाकी किसान लगातार सरकार से गुहार लगा रहे हैं। दीपेंद्र ने कहा कि कांग्रेस कार्यकाल में जो कनेक्शन बहुत कम कीमत पर मिल जाता था, आज उसका ख़र्च लाखों में लेकिन कनेक्शन फिर भी नहीं मिल पा रहा है। आज सरकार प्रति कनेक्शन 30 हज़ार रुपये से लेकर डेढ़ लाख रुपये किसानों से ले रही है। किसानों पर 5 स्टार मोटर रेटेड जैसी शर्ते थोपी गई। अपनी मोटर होने के बावजूद किसानों को दूसरी मोटर का ख़र्च उठाना पड़ा। उन्हें उम्मीद थी कि रबी की फसल के बाद खरीफ की बुआई से पहले खेत में ट्यूबवैल लग जाएगा। लेकिन ऐसा नहीं हो सका। बहुत सारे किसानों ने दीपेंद्र हुड्डा से संपर्क किया और इस मुद्दे को सरकार तक पहुंचाने की मांग की। दीपेंद्र का कहना है कि कोरोना, लॉकडाउन और धान बुआई पर पाबंदी के चलते किसान पहले ही काफी परेशान हैं। ऐसे में ट्यूबवैल कनेक्शन की देरी ने उसकी परेशानी और बढ़ा दी है। इसलिए सरकार से आग्रह है कि वो फौरन किसानों की मांग माने। Post navigation काला पेगा और मनजीन्द्र गैंग का एक सदस्य देशी कटटा सहित गिरफतार। कांग्रेस के तीनों विधायकों ने की बैठक, मुख्यमंत्री से हुई बातचीत