जिला पुलिस कुरूक्षेत्र ने काला पेगा और मंजीन्द्र गैंग के एक सदस्य को देशी कटटा सहित किया गिरफतार। जिला पुलिस कुरूक्षेत्र की अपराध शाखा-2 ने काला पेगा और मंजीन्द्र गैंग के एस सदस्य मेजर सिंह पुत्र हरदीप सिंह वासी ठस्का मीराजी को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र श्रीमति आस्था मोदी ने दी।

इस बारे में जानकारी देते हुए श्रीमति मोदी ने बताया कि दिनांक 19 मार्च 2020 को भीमसैन उर्फ राजु पुत्र अमरपाल वासी गोपी बिहार शाहबाद ने थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह शराब का ठेकादार है। शाम के समय वह अपने दुसरे पार्टनर जसबीर सिंह उर्फ जस्सा के साथ रेलवे रोड शाहबाद में स्थित ऑफिस में बैठ कर चाय पी रहे थे। उसकी तीन नामालुम लडके जीटी रोड की तरफ से पैदल -पैदल आये और आते ही उन्होने उनके आफिॅस में अन्धाधुंध गोलिया चलानी शुरू कर दी। उन्होने नीचे झुक कर अपनी जान बचाई। जब मौके पर भीड ईक्टठा होने लगी तो वो लडके मौके से भाग गये। जिसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच आरम्भ कर दी थी।

जांच जिला पुलिस कुरूक्षेत्र की अपराध शाखा-2 को सौंपी गई। गत दिवस अपराध शाखा-2 के हवलदार सतनाम सिंह, एएसआई जसपाल सिंह, हवलदार लखन सिंह, रणदीप सिंह, ललीत कुमार, महेश कुमार और चालक हवलदार बलिन्द्र सिंह की टीम थाना केयुके एरिया में गश्त पर थी। गश्त के दौरान पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मेजर सिंह वासी ठस्का मीराजी जो काला पेगा और मंजीन्द्र सिंह के गैंग का सदस्य हैं । वह इस समय एक देशी कटटे सहित मिर्जापुर टी-प्वांईट पेहवा रोड कुरूक्षेत्र पर अपने घर जाने के लिए खडा है। जिस सूचना के आधार पर पुलिस ने मिर्जापुर टी-प्वांईट पेहवा रोड कुरूक्षेत्र पर खड़े एक लड़के को शक के आधार पर काबू करके उसका नाम व पता पूछा तो उसने अपना नाम मेजर सिंह पुत्र हरदीप सिंह वासी ठस्का मीराजी बताया। जिसकी तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देशी कटटा और एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी को काबू करके आरोपी के विरूध थाना सदर थानेसर में शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफतार कर लिया है। जिसने पूछताछ के दौरान बताया वह काला पेगा और मंजीन्द्र सिंह के गैंग का एक सदस्य है। शाहबाद शराब के ठेकेदारों पर जो फाईरिंग हुई थी, उस फायरिंग में भी शामिल था और वह उस समय गाड़ी के अन्दर बैठा था। इस वारदात में उसके ईलावा नवीन उर्फ काला पेगा, मंजीन्द्र विर्क पुत्र निशाबर सिंह वासी कुम्हार माजरा, रणजीत सिंह उर्फ जन्टी पुत्र त्रिलोक सिंह वासी ठस्का रोड ईस्माइलाबाद, संचित वासी बडा चम्मु भी शामिल थे। नवीन उर्फ काला पेगा जो इस समय जेल में बन्द है। नवीन उर्फ काला पेगा को आज प्रोडक्शन वारंट पर लेकर इस मामले की जांच की जाएगी।

इस बारे में जानकारी देते हुए श्रीमति मोदी ने बताया कि इस गैंग के अन्य सदस्य मंजीन्द्र विर्क पुत्र निशाबर सिंह वासी कुम्हार माजरा, रणजीत सिंह उर्फ जन्टी पुत्र त्रिलोक सिंह वासी ठस्का रोड ईस्माइलाबाद, संचित वासी बडा चम्मु की तलाश जारी है। जिनको जल्द ही गिरफतार करके सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। जांच जारी है।

error: Content is protected !!