पंचकूला/चंडीगढ, 16 मई – वैश्विक कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच हरियाणा पुलिस के जवान नागरिकों विशेषकर जरूरतमंदो व असहायों की सेवा में दिन-रात मुस्तैदी से डयूटी निभाते हुए कोरोना योद्धा के रूप में काम कर रहे हैं।

पुलिस जवानों को उनकी ड्यूटी में सहयोग के लिए एचडीएफसी बैंक ने हरियाणा पुलिस के जवानों के लिए 15000 मास्क, 6000 ग्लब्स और 800 सनेटाइजर्स सौंपे। एचडीएफसी बैंक के प्रधान नोडल अधिकारी राजीव मेहरा और जोनल हेड सैलरी मनीष मंगलेश ने पुलिस मुख्यालय में नियुक्त एआईजी श्री विनोद कुमार को यह मास्क, ग्लब्स और सनेटाइजर्स सौंपे।

विपदा की इस घडी में लोगों की सेवा करने के लिए पुलिसकर्मियों को सादर धन्यवाद देते हुए एचडीएफसी बैंक के अधिकारियों ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ इस जंग में हरियाणा पुलिस के सभी अधिकारियों और जवानों सहित महिला पुलिस भी पूरी मुस्तैदी के साथ डयूटी करते हुए मानवता की सेवा कर रही है। बैंक अपने सामाजिक दायित्वों के तहत पुलिसकर्मियों और आमलोगों की मदद कर रहा है, ताकि कोरोना के खिलाफ चल रहे अभियान में उन्हें संक्रमण से बचाया जा सके।

error: Content is protected !!