गुरूग्राम, 15 मई को जिलाधीश एवं उपायुक्त अमित खत्री द्वारा आज कंटेनमेंट जोन के नए आदेश जारी किए गए हैं जिसके अनुसार जिला में 35 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। इनमें गुरूग्राम ब्लाॅक में 34 तथा सोहना ब्लाॅक में एक कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

  जिला आपदा प्रबंधन समिति तथा कंटेनमेंट समीक्षा कमेटी की अनुशंसा पर जिलाधीश द्वारा ये आदेश जारी किए गए हैं। कंटेनमेंट समीक्षा कमेटी की अनुशंसा पर गुरूग्राम ब्लाॅक के फाजिलपुर झाड़सा गांव तथा सोहना ब्लाॅक के गहलोत विहार, जावेद काॅलोनी, पहाड़ काॅलोनी, नट कलोनी, आईटीआई काॅलोनी तथा रायपुर गांव को कंटेनमेंट से मुक्त किया गया है। इसी प्रकार पटौदी के वार्ड नंबर 11 और वार्ड नंबर 14 को भी कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया गया है। 

जिलाधीश के आदेशों के अनुसार गुरूग्राम ब्लाॅक में झाड़सा गांव सैक्टर 39, गांव सरहौल में लेन नंबर एक, लेन नंबर सात, लेन नंबर 6बी व यादव मैडिकोज, त्यागीवाड़ा, सैक्टर 10ए का मेघदूत अपार्टमेंट, ओम नगर, प्रेम नगर, लोटस अस्पताल सैक्टर 12, आचार्यपुरी, राजीव नगर वेस्ट कंटेनमेंट जोन में शामिल हैं। इसी प्रकार, डंुडाहेड़ा गांव में विशाल मेगा मार्ट, कम्युनिटी सैंटर के साथ वाली गली, अग्रवाल स्वीट्स गली तथा पुलिस स्टेशन रोड़ को कंटेनमेंट में रखा गया है। आरडी सिटी सोसायटी के तीन ब्लाॅक-ए,बी,सी, चंदन विहार, सैब कुंज, शंकर विहार, चैमा फाटक के साथ वाला क्षेत्र, अशोक विहार, छोटूराम चौक, नंदी धाम, देव ज्युलैरी शाॅप के साथ वाला क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में है। गोदरेज फरंटीयर सोसायटी का टाॅवर के, इस्लामपुर गांव में परमावती गली, शनि मंदिर व माता वाली गली तथा यादराम गली को कंटेनमेंट मे रखा गया है और कादीपुर एन्कलेव की गली नंबर 4, सूरत नगर फेस 2 की गली नंबर 23, खांडसा रोड़ पर सब्जी मण्डी एरिया, शक्ति नगर की गली नंबर 2, अशोक गार्डन की गली नंबर 3, आनंद विहार गली नंबर 2 को भी कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। 

इसी प्रकार, लाल नर्सिंग होम तथा खरबंदा अस्पताल के पीछे का क्षेत्र, फलाईंग बर्ड स्कूल, रामलीला ग्राउंड में आर के सर्जिकल के साथ वाला क्षेत्र, कृष्णा नगर की गली नंबर 2, ज्योति पार्क की गली नंबर 7 व गली नंबर 9, बलदेव नगर की गली नंबर 14, कृष्णा काॅलोनी गली नंबर 9, डीएलएफ फेज 2 का एल ब्लाॅक, छोटी माता मंदिर, डा. रोहिला क्लिनिक, सुनारो का मंदिर, डा. आजाद क्लिनिक, अस्थल मंदिर व देवी की आंगनवाड़ी के साथ लगता क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। बसई गांव में कमलेश आंगनवाड़ी के साथ लगता क्षेत्र, बसई एन्कलेव पार्ट वन, ओल्ड रेलवे फाटक तथा बसई गांव के बस स्टैंड के साथ लगता क्षेत्र कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है। संतरा देवी स्कूल वाली गली ब्लाॅक एफ, संतोष एडब्ल्यूसी वाली गली ब्लाॅक डी, लालु प्रसाद वाली गली ब्लाॅक डी के अलावा, भवानी एन्कलेव में बालाजी अस्पताल, हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी, गऊशाला बसई एन्कलेव तथा विकास नगर को कंटेनमेंट जोन में रखा है। रवि नगर गली नंबर 5, देवीलाल काॅलोनी गली नंबर 9, खांडसा में श्री श्याम पब्लिक स्कूल के साथ वाला क्षेत्र, डीएलएफ फेज 3 में हरमिटेज हाउसिंग सोसायटी जी एच प्लाट नंबर 2, नाथुपुर गांव मंे ओमप्रकाश की गली, खेड़की दौला गांव में खेड़की दौला की ढाणी, बजघेड़ा गांव में वृद्धाश्रम वाली गली, बालियावास गांव में हनुमान मंदिर वाली गली, जमालपुर में मंदिर वाली गली, छप्पर वाली गली व होतीलाल की ढाणी, शीतला काॅलोनी में गली नंबर 6, गली नंबर 7, गली नंबर 8 व ब्लाॅक डी को कंटेनमेंट जोन में रखा गया है। इनके साथ लगते क्षेत्रो को बफर जोन मे रखा गया है। 

जिला के सोहना ब्लाॅक में एक कंटेमेंट जोन बनाया गया है जिसमें शिवकुण्ड, भगतवाड़ा तथा ठाकुरवाड़ा को रखा गया है। इनके साथ वाले क्षेत्रों जैसे गांव लाखुवास, बलुदा, सांप नगली, सोहना ढाणी मोहम्मदपुर गुर्जर तथा पहाड़ी एरिया को बफर जोन में रखा गया है। संबंधित एसडीएम को उनके अधिकार क्षेत्र में पड़ने वाले कंटेनमेंट जोन के लिए प्रभारी बनाया गया है और संबंधित ड्यूटी मैजिस्टेªट को उसके क्षेत्र में पड़ने वाले कंटेनमेंट जोन का सुपरवाईजरी आॅफिसर नियुक्त किया गया है। 

error: Content is protected !!