हांसी ,15 मई । मनमोहन शर्मा
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अपील पर हांसी के कुछ व्यापारियों ने सहयोग का कदम आगे बढ़ाते हुए दुकानदारों का किराया माफ करने का ऐलान किया है।
किराया माफ करने वाले व्यपारियो को पुलिस अधीक्षक द्वारा समानित किया गया । क्लॉथ एसोसिएशन द्वारा पिछले कुछ दिनों से दुकानों का किराया माफ करने की अपील की जा रही थी जिसके बाद दुकान मालिकों ने कपड़ा एसोसिएशन से जुड़े दुकानों का किराया माफ कर दिया है ।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि सभी व्यापारियों ने किरायेदारों का किराया माफ कर भाईचारे व आपसी सहयोग की मिसाल कायम की है वह काबिले तारीफ है ।
उन्होंने कहा कि समाज के अन्य वर्गों को भी इससे प्रेरणा लेनी चाहिए वह जरूरतमंद लोगों की सहयोग करना चाहिए ।
इस अवसर पर प्रधान देवेंद्र मेहता सरपरस्त प्रतिनिधि मिथुन बन्सल भारत भूषण महासचिव प्रवीण कुमार , रविन्द्र कुमार ,अंशुल, देवेन्द्र, नवीन कुमार, रमेश कुमार के अलावा काफी संख्या में दुकानदार व्यापारी मौजूद थे