हांसी , 11 मई । मनमोहन शर्मा हांसी व्यापार मण्डल के प्रधान प्रवीण तायल ने एसडीएम के नाम एक ज्ञापन दिया कि सैनीटाईज शहर में करवाया जाए । जिसमें मांग की नगर परिषद फिर एक बार शहर में सेनीटाइज करवाया जाए पिछले दिनों से कोरोना वायरस के चलते मार्केट बन्द थी । पिछलें सप्ताह प्रशासन ने शहर के बाजार खोल दिये गये है और बाजार खुलने के बाद नगर परिषद हांसी ने एक बार भी बाजार व शहर को सैनीटाईज नही किया है। जबकि अब बाजार में लोगों का आवागमन भी हो रहा है व दूसरी जगह से सामानों का आना जाना भी है। इसलिए कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए वक्त से पहले ही सैनीटाईज किया जाना उचित है। लॉकडाऊन-1 में जब किसी प्रकार की कोई राहत नही थी उस समय तो हांसी शहर में सैनीटाईज किया गया था लेकिन अब समय की मांग है तो नगर परिषद के द्वारा किसी प्रकार का कोई भी सैनीटाईज नही किया जा रहा है। तायल ने नगर परिषद हांसी के अधिकारियों को आदेश जारी करके हांसी शहर को पूर्ण रूप से सैनीटाईज करवाया जावे ताकि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके और आमजन राहत पूर्ण तरीके से अपना व्यवसाय चला सके। Post navigation कच्चे कर्मचारियों को वेतन ना मिलने का गुस्सा , आन्दोलन करने पर मजबूर होगें : सुरेन्द्र हुड्डा कोरोना केस मिलने पर बीएसएफ कैंप कंटेनमेंट जोन जबकि ढंढूर व दुर्जनपुर बफर जोन घोषित