हांसी ,11 मई । मनमोहन शर्मा

 आल हरियाणा पावर कारपोरेशन वर्कर यूनियन मुख्यालय हिसार (संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ) डिवीजन में कच्चे कर्मचारियों को आज  तक 11 मई तक वेतन जारी नहीं किया गया है , जिससे कर्मचारियों में प्रशासन के खिलाफ भारी गुस्सा है! 

 यूनिट प्रधान सुरेंद्र  हुड्डा, सचिव रोहताश शर्मा, ऑडिटर सुरेश कुमार ने कहा कि हांसी डिविजन में कच्चे कर्मचारियों को 11 मई तक कोई वेतन जारी नहीं किया गया !  बिजली निगम कार्यकारी अधिकारी से बार बार मौखिक वार्ता यूनियन कर चुकी है लेकिन कोई असर नहीं है ! हिसार सर्कल के अधीन हिसार की दोनों डिवीजनो में कच्चे कर्मचारी को वर्ष 2020 का बढ़ा हुआ वेतन मान व वेतन दिया जा चुका है ! 

निगम ने सभी कच्चे कर्मचारियों को पक्के कर्मचारियों की तरह 1 तारिख को वेतन जारी करने का आदेश जारी किया हुआ है! यहां  अधिकारी जानबूझकर कच्चे कर्मचारियों को परेशान कर रहे हैं ! यूनियन ने अधिकारी को 12 मई दोपहर तक का समय वेतन व एरियर देने के लिए निश्चित किया है ! अन्यथा यूनियन को आंदोलन करने पर मजबूर होना पड़ेगा ! वहीं दूसरी ओर डिवीजन के अंतर्गत निगम वाहन बहुत पुरानी हो चुके हैं और कुछ कंडम हालात में खड़े हैं ! ट्रांसफार्मर चढ़ाने – उतारने में के लिए उपभोक्ता की ही मदद लेनी पड़ रही है !

बिजली निगम में रात के समय ना कोई ब्रेकडाउन के लिए ,ना ही लोडिंग – अनलोडिंग के लिए वाहन की व्यवस्था है ! सारा दारोमदार उपभोक्ता की रहमोंकरम पर हो रहा है ! कर्मचारियों ने अन्य मांगों पर भी कई बार वार्ता हो चुकी है जिसमें कुछ मांगे अभी तक लंबित पड़ी है ! यूनियन बार-बार आग्रह कर रही है ! इस करोना महामारी में लोकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न ना हो और कर्मचारी आम जनता की सेवा तत्पर करते रहे लेकिन जानबूझकर कर्मचारियों को आंदोलन की ओर धकेला जा रहा है  ।

error: Content is protected !!