हरियाणा में ‘सरकार गायब’ है और अपराधियों की मनमर्जी ही, ज़िंदगी और मौत का कर रही फैसला : आदित्य सुरजेवाला

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कल हुई रंगदारी और फायरिंग की वारदात से पीड़ित नरेश जैन से मिलने नरवाना पहुंचे विधायक आदित्य सुरजेवाला।

नरवाना सहित पूरे हरियाणा में अब हर तरफ़ अपहरण, फिरौती, हत्या, धमकी, रंगदारी और फायरिंग की दहशत!

नरवाना, 15 दिसंबर 2025 – नरवाना शहर के बीचों-बीच स्थित जैन गारमेंट्स की दुकान पर सरेआम फायरिंग और फिरौती की धमकी की घटना पर गंभीर चिंता जताते हुए कैथल से कांग्रेस विधायक आदित्य सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में कानून व्यवस्था का दिवाला निकल चुका है। प्रदेश में कानून का नहीं, बल्कि अपराधियों का राज है। कल नरवाना में हुई फायरिंग और रंगदारी की वारदात से पीड़ित प्रतिष्ठित व्यवसायी नरेश जैन और उनके परिवार से मुलाकात करने पहुंचे आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि कल दिनदहाड़े नरवाना, हरियाणा के भरे बाजार में गुंडे प्रतिष्ठित व्यापारी नरेश जैन की गारमेंट की दुकान पर रंगदारी की धमकी देकर गोलियां बरसाने की वारदात को अंजाम देकर गए! इस घटना से नरवाना क्षेत्र में दहशत का माहौल है। विधायक आदित्य सुरजेवाला ने इस वारदात को लेकर एसपी जींद से फोन पर बात की। उन्होंने एसपी महोदय से इस मामले में तुरंत कार्रवाई और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की। उन्होंने एसपी जींद से कहा कि सर्वप्रथम पीड़ित जैन परिवार की सुरक्षा सुनिश्चित हो।

विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में ‘सरकार गायब’ है और अपराधियों की मनमर्जी ही, ज़िंदगी और मौत का फैसला करती है ! हरियाणा में अब हर तरफ़ अपहरण, फिरौती, हत्या, धमकी, रंगदारी और फायरिंग की दहशत है!अपराधियों और माफियाओं के सामने भाजपा की सरकार घुटने टेक चुकी है ! भाजपा की “गायब सरकार” में पूरा हरियाणा अपराध के आतंक में सांस लेने को मजबूर है, हर तरफ “जान मारने की धमकी-रंगदारी की बोली” और बदमाशों की गोली चल रही है !

प्रदेश में लगातार हो रही गुंडागर्दी और आपराधिक वारदातों को लेकर सीएम नायब सैनी पर निशाना साधते हुए विधायक आदित्य सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में दहशतगर्दो के हौसले बुलंद है परंतु मुख्यमंत्री आंखें मूंदे बैठे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री को केवल हैलिकॉप्टर में घूमने से फुर्सत नहीं मिलती।

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची ऐसा कोई दिन नहीं जाता जिस दिन फिरौती, डकैती और लूटमार की घटनाएं नहीं होती। भाजपा सरकार सत्ता सुख में डूबी हुई है जबकि लोग हर रोज दुख दर्द झेल रहे हैं।हरियाणा की भाजपा सरकार ‘अपहरण,अपराध,हत्या,फिरौती के अमृतकाल’ के लिए जानी जाएगी।आज हरियाणा प्रदेश ‘संगठित अपराध’ के जाल में फंस गया है और डबल इंजन सरकार पूरी तरह से फेल हो गई है।

युवा विधायक आदित्य सुरजेवाला ने कहा कि प्रदेश की जनता अपनी जान बचाने के लिए फिरौती की मोटी रकम कहां से चुकाएं और अगर गुंडों, गैंगों, बदमाशों को पैसे देकर ही जान बचाना है तो फिर सरकार किस काम की? उन्होंने कहा कि आखिर कब तक बीजेपी के नकारेपन की कीमत हरियाणा के लोग चुकाते रहेंगे। प्रदेश में फैल चुके “गुंडाराज” में तरक्की और खुशहाली तो दूर, अब लोगों को जान बचाना भी भारी पड़ रहा है ! जिस प्रकार से आज कानून व्यवस्था के हालात बने हुए हैं, उसे हरियाणा में कानून व्यवस्था का पूरी तरह दिवाला निकल चुका है। प्रदेश में गुंडे और बदमाशों का बोलबाला है और हरियाणा में सरकार नाम की कोई चीज नजर नहीं आ रही है।

सुरजेवाला ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में कानून व्यवस्था आज गुंड़ों व बदमाशों के गैंग की दासी बन कर रह गई है। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब नरवाना में एक बदमाश ने वारदात की थी तो उस समय उसका तुरंत इनकाऊंटर कर दिया गया था और उसके बाद कानून का इतना खौफ रहा कि कोई वापिस ही नहीं आया था लेकिन आज ये हालात हैं कि किसी दुकानदार या व्यापारी का काम करना दुभर हो गया है और लोग पलायन को मजबूर हो रहे हैं। उन्होंने इस घटना में शामिल आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।

इस मौके पर विधायक आदित्य सुरजेवाला के साथ वरिष्ठ नेता बृजेंद्र सुरजेवाला, जगरूप सुरजेवाला, कांग्रेस अनुसूचित सैल के जिला अध्यक्ष सतबीर दबलैन, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य कैलाश सिंगला, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भारतभूषण गर्ग, मंडी एसोसिएशन के पूर्व प्रधान जयदेव बंसल, सज्जन सिंगला, डॉ. शमशेर अमरगढ़, निखिल गर्ग, धौला नैन सहित शहर के अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें