नक्शे पास में गड़बड़ी और प्रॉपर्टी आईडी में मनमर्जी की शिकायतों की जांच
पटौदी जाटोली मंडी परिषद के ऑन ड्यूटी चार कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए
जांच में 35 नक्शे रिजेक्ट, लेकिन उनका रिकॉर्ड जांच टीम को देने में नाकाम
फतह सिंह उजाला
पटौदी। पटौदी जाटोली मंडी परिषद का गठन होने और इसका चुनाव के साथ ही हाउस की कार्रवाई जारी रहने के बीच में आम लोगों के द्वारा विभिन्न प्रकार की शिकायतें विशेष रूप से बिल्डिंग के नक्शे में गड़बड़ी और प्रॉपर्टी आईडी में मनमर्जी की शिकायतें लगातार शासन प्रशासन और सिस्टम के समक्ष पीड़ित अथवा परेशान लोगों के द्वारा उठाई जाती रही है। बुधवार को सीएम फ्लाइंग स्क्वाड पुराना पटौदी नगर पालिका कार्यालय जो कि अब पटौदी जाटोली मंडी परिषद का ही कार्यालय है। वहां पर मुख्यमंत्री उड़ान रास्ते की टीम के द्वारा रेड की गई । बताया गया है कि मुख्यमंत्री उड़न दस्ता की टीम सरकारी वाहन में कार्यालय खुलने के समय के मौके पर ही पहुंच गई।
उपलब्ध जानकारी के मुताबिक सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड की टीम में प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मवीर सहयोगी सत्यवान के अलावा अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे। यहा कार्यालय में पहुंचते ही टीम सीधे अधिकारी के कक्ष में पहुंची और उपलब्ध शिकायतों के मुताबिक कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से रिकॉर्ड और जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए कहा। सूत्रों के मुताबिक कार्यालय में सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड को ऑन ड्यूटी कर कर्मचारी भी गैर मौजूद ही मिले। जिनके विषय में मौके पर मौजूद स्टाफ कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं दे सका। बताया गया है कि मौके पर जांच के दौरान सीएम फ्लाइंग स्क्वॉड के द्वारा पटौदी जाटोली मंडी परिषद के रिकॉर्ड में 35 विभिन्न नक्शे रिजेक्ट किया जाना पाया गया। लेकिन यह नक्शे क्यों और किन कारण से रिजेक्ट किए गए ? इसका कोई भी रिकॉर्ड पटौदी जाटोली मंडी परिषद प्रशासन उपलब्ध करवाने में नाकाम रहा। इसी प्रकार से विभिन्न बिल्डिंगों के नक्शे में भी गड़बड़ी की शिकायतों की भी जांच की गई।
मुख्यमंत्री उड़ान रास्ते के प्रभारी एवं इंस्पेक्टर धर्मवीर ने बताया मुख्य रूप से बिल्डिंगों के नक्शे में गड़बड़ी और प्रॉपर्टी आईडी में मनमर्जी की कथित हेर फेर या छेड़छाड़ की शिकायत अन्य प्रकार की शिकायतें भी लगातार मिल रही थी। इन्हीं शिकायतों की जांच और पुष्टि के लिए बुधवार को पटौदी जाटोली मंडी परिषद कार्यालय में अचानक जांच की गई। उन्होंने बताया पटौदी जाटोली मंडी परिषद कार्यालय में संबंधित शिकायत के संदर्भ में जो भी रिकॉर्ड उपलब्ध नहीं करवाया गया और जो कर्मचारी गैर हाजिर मिले । उनके विषय में मुख्यालय को लिखा जाएगा, वहां से जिस प्रकार के भी दिशा निर्देश होंगे इस प्रकार की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।








