शिक्षा और पुलिस विभाग को सभी स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश
मेडिकल स्टोरों पर अवैध नशीली दवाओं की बिक्री रोकने के लिए कड़ी निगरानी
हरियाणवी गायक केडी का विशेष जागरूकता गीत युवाओं को नशा-मुक्ति का संदेश देगा
गुरुग्राम, 10 दिसंबर- हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के दिशा-निर्देश और जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण वाणी गोपाल शर्मा के मार्गदर्शन में नशा मुक्त हरियाणा मिशन के अंतर्गत एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राकेश कादियान ने की। इसमें संबंधित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
बैठक में प्राधिकरण सचिव ने शिक्षा विभाग और पुलिस विभाग को निर्देश दिए कि जिले के सभी स्कूलों में कानूनी साक्षरता कैंप, नुक्कड़ नाटक, जागरूकता कार्यक्रम और विशेष सत्र आयोजित किए जाएँ, ताकि बच्चों और युवाओं को नशा मुक्त हरियाणा मिशन के उद्देश्य से अवगत कराया जा सके।
स्वास्थ्य विभाग को निर्देशित किया गया कि साक्षरता शिविरों के साथ-साथ हेल्थ चेक-अप कैंप लगाकर नशे के आदी व्यक्तियों की पहचान व उपचार किया जाए। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि ऐसे व्यक्तियों की नियमित निगरानी हो, ताकि वे दोबारा नशे की ओर न लौटें।
अन्य संबंधित विभागों को मेडिकल स्टोरों पर कड़ी चौकसी रखने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी प्रकार की नशीली दवाओं या पदार्थों की अवैध बिक्री न हो सके।
नशा-मुक्ति अभियान को जन-जन तक पहुँचाने के लिए
हरियाणवी गायक केडी द्वारा जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण गुरुग्राम के साथ मिलकर एक विशेष जागरूकता गीत तैयार किया गया है। इसके माध्यम से युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से अवगत कराया जा रहा है।
प्राधिकरण सचिव ने बताया कि 13 दिसंबर 2025 को जिला न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन भी किया जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में लम्बित मामलों के निपटारे की संभावना है, जिससे लोगों का समय और धन दोनों की बचत होगी।








