गुरिंदरजीत सिंह ने उठाए सवाल, बोले – बैसाखी पर होना चाहिए था यह तोहफा

गुरुग्राम, 14 अप्रैल 25 – गुरुग्राम के समाजसेवी और इंजीनियर गुरिंदरजीत सिंह (अर्जुन नगर) ने बैसाखी के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समस्त पंजाबी, सिख, किसान और देशवासियों को खालसा दिवस और बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं। उन्होंने ईश्वर से सभी के स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की।

गुरिंदरजीत सिंह ने याद दिलाया कि हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने 14 नवंबर 2024 को गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर घोषणा की थी कि गुरुग्राम में बनने वाला नया सरकारी अस्पताल गुरु नानक देव जी के नाम पर होगा। राज्य सरकार द्वारा 1000 करोड़ रुपये की लागत से 700 बिस्तरों वाले इस अस्पताल के निर्माण का निर्णय विधानसभा सत्र के दौरान लिया गया था।

उन्होंने कहा कि अब तो बजट भी पारित हो चुका है, लेकिन आज तक उस अस्पताल का नींव पत्थर नहीं रखा गया है। गुरिंदरजीत सिंह ने सवाल उठाया, “जब मुख्यमंत्री आज गुरुग्राम में हैं और साउथ सिटी गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने भी गए, तो क्या यह उपयुक्त अवसर नहीं था कि वे अस्पताल के निर्माण का शुभारंभ करते? क्या कारण है कि घोषणा के पांच महीने बाद भी कार्य प्रारंभ नहीं हो सका?”

उन्होंने कहा, “अगर आज गुरुग्राम के अस्पताल का नींव पत्थर रखा जाता, तो यह गुरुग्रामवासियों के लिए बैसाखी का सच्चा तोहफा होता। लेकिन विगत सात वर्षों से जिस अस्पताल का भवन टूटा पड़ा है, उसका कार्य अब तक प्रारंभ नहीं हुआ।”

कब शुरू होगा अस्पताल का निर्माण कार्य?

गुरिंदरजीत सिंह ने शासन और प्रशासन से अपील करते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि गुरुग्राम के लोगों को उनका अपना सरकारी अस्पताल मिले। महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है और निजी अस्पतालों की फीस आम आदमी की पहुंच से बाहर होती जा रही है। ऐसे में सरकार को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इस बहुप्रतीक्षित सरकारी अस्पताल के निर्माण का कार्य शुरू कराए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!