हरियाणा में विकास की दोहरी सौगात: यमुनानगर में पावर प्लांट और हिसार में एयरपोर्ट टर्मिनल की रखी जाएगी आधारशिला

गुरुग्राम/हिसार/यमुनानगर, 13 अप्रैल — प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल 2025 को हरियाणा में दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। उनका यह दौरा राज्य में ऊर्जा और एविएशन इंफ्रास्ट्रक्चर को नई दिशा देने की दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

प्रधानमंत्री सुबह 11:00 बजे यमुनानगर जिले के कैल गांव में 1×800 मेगावाट की अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल यूनिट नंबर-3 का शिलान्यास करेंगे। यह यूनिट दीनबंधु छोटूराम थर्मल पावर प्लांट में स्थापित की जाएगी, जिससे हरियाणा की ऊर्जा आवश्यकता को पूरा करने में महत्वपूर्ण योगदान मिलेगा।

इस अवसर पर उनके साथ हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल, श्री एच.डी. कुमारस्वामी, हरियाणा के ऊर्जा मंत्री श्री अनिल विज, और अंबाला से सांसद श्री वरुण चौधरी मौजूद रहेंगे।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर 1:00 बजे हिसार हवाई अड्डे पर महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन की आधारशिला रखेंगे। यह टर्मिनल हरियाणा को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय हवाई नेटवर्क से जोड़ने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

इस कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के साथ केंद्रीय नागर विमानन मंत्री श्री राममोहन नायडू किनजारापु, राज्य मंत्री श्री मुरलीधर मोहोळ, हरियाणा के मंत्री श्री विपुल गोयल, और लोकसभा सांसद श्री जय प्रकाश उपस्थित रहेंगे।

इन दोनों परियोजनाओं के जरिए राज्य में रोजगार, व्यापार और निवेश की संभावनाएं और अधिक प्रबल होंगी। हरियाणा सरकार और केंद्र सरकार की साझेदारी में हो रही यह पहल ‘विकासशील भारत’ के संकल्प को गति देने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *