पंचकूला। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा का कहना है कि प्रदेश की नायब सिंह सैनी सरकार ने पिछले पिछले कुछ सालों में विकास को नये आयाम दिये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सैनी ने बिना किसी भेदभाव के राज्य के हर एक विधानसभा हलके में विकास कार्य करवाये हैं।उन्होंने कहा कि पंचकूला जिले में भी काफी काम हुये हैं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी जमीन से जुड़े नेता हैं। वह हर किसी की सुनते हैं और वह ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्हें कोई भी अपनी समस्या लेकर आसानी से मिल सकता है।
आज यहां पत्रकारों से बात करते हुए योगेश्वर शर्मा ने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश सरकार स्वास्थ्य सेवाओं पर विशेष ध्यान दे रही है, जिसके तहत प्राथमिक से लेकर विशेषज्ञ स्तर तक चिकित्सा ढांचे को मजबूत किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश तेजी से आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत सिर्फ एक अभियान नहीं, बल्कि यह राष्ट्र के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम है। उन्होंने कहा कि भाजपा आने वाले समय में होने वाले नगर निगम चुनावों के लिए पूरी तरह से तैयार है और महापौर सहित बहुमत के साथ निगम में दोबारा सत्ता में आयेगी। क्योंकि पिछले पांच सालों में नगर निगम द्वारा सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के अभूतपूर्व कार्य करवाये गये है। एक सवाल के जवाब में योगेश्वर शर्मा ने कहा कि अगर पार्टी हाइकमान चाहेगा तो वह पंचकूला महापौर का चुनाव अवश्य लड़ेंगे। सरकार की ओर से जल्द ही इलाके को मेडिकल कालेज की सुविधा भी मिल जायेगी। इसके लिए जमीन भी उपलब्ध करवा दी गई है। इस उपलक्ष्य पर उनके साथ भाजपा नेत्री बेनू राव सतीश कुमार योगी मथुरिया एवं तरुण कुमार मौजूद थे।








