नेशनल हेराल्ड केस निराधार : राजनीतिक बदले की कार्रवाई;  सत्य की अंतिम विजय निश्चित- राव नरेंद्र सिंह

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

प्रतिशोध की राजनीति से न डरेंगे, न झुकेंगे- राव नरेंद्र सिंह

चंडीगढ़ – नेशनल हेराल्ड केस में भाजपा ने राहुल गांधी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है ।उनके खिलाफ की जा रही कार्यवाही को लेकर कांग्रेस नेताओं ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। इसी मुद्दे पर हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा द्वेष और बदले की राजनीति कर रही है। 

 उन्होंने कहा कि हमारे शीर्ष नेतृत्व को डराने-दबाने और पुराने खारिज हो चुके मामलों को पुनर्जीवित करने की भाजपा की रणनीति अब जनता के सामने पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है।

राव नरेंद्र सिंह ने कहा कि “भाजपा यह भूल रही है कि कांग्रेस का नेतृत्व उस परिवार के हाथों में है, जिसने राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए सेवा, समर्पण और यहाँ तक कि प्राणों का बलिदान देने से भी कभी पीछे नहीं हटा।

ऐसी ओछी राजनीतिक प्रतिशोध की कवायद न तो कांग्रेस को विचलित कर सकती है और न ही हमारे संकल्प की दृढ़ता को कमजोर कर पाएगी।”

उन्होंने कहा कि है

नेशनल हेराल्ड मामला“निराधार, तथ्यहीन और शुद्ध रूप से राजनीतिक रूप से प्रेरित है।  ऐसे आरोप समय की कसौटी पर कभी टिक नहीं पाते। 

अंततः सत्य की विजय निश्चित है,और असत्य का आवरण स्वयं ही हट जाएगा। उन्होंने कहा कि

 कि वह इस लड़ाई को सिर्फ अदालत तक सीमित नहीं रखेंगे, बल्कि इसे “लोकतंत्र पर हमले” के रूप में जनता के बीच ले जाएंगे।

Bharat Sarathi
Author: Bharat Sarathi

Leave a Comment

और पढ़ें