कुमारी सैलजा ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला

चंडीगढ़, 01 अप्रैल। कांग्रेस पार्टी की महासचिव और सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा ने आज भाजपा सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि हरियाणा कौशल रोजगार निगम (एचकेआरएन) के तहत कार्यरत कर्मचारियों को नौकरी से हटाने का जो तुगलकी फरमान भाजपा सरकार ने जारी किया है, वह उसकी झूठी घोषणाओं और असमर्थता का ज्वलंत उदाहरण है। उन्होंने कहा कि एक ओर भाजपा सरकार कर्मचारियों की सुरक्षा की गारंटी देने का दावा करती है, तो दूसरी ओर उनकी नौकरी छीनने में लगी हुई है, जो इस सरकार की विफलता और असली चेहरे को उजागर करता है।

सैलजा ने मीडिया को बयान देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने ऐलान किया था कि 15 अगस्त 2024 तक एचकेआरएन के कर्मचारियों को नौकरी से नहीं हटाया जाएगा और उन्हें 58 साल तक सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी, लेकिन अब यह भाजपा सरकार अपना वादा भूल चुकी है। जनवरी में सरकार ने सैकड़ों कर्मचारियों को नौकरी से हटा दिया था, जिसके बाद कर्मचारी विरोध प्रदर्शन भी कर चुके थे, लेकिन सरकार ने उनकी कोई बात नहीं सुनी। हाल ही में वन विभाग में कार्यरत कर्मचारियों को भी नौकरी से हटा दिया गया है, जिसमें सिरसा के रानियां ब्लॉक के कर्मचारी भी शामिल हैं।

कुमारी सैलजा ने कहा कि अब तक करीब 1200 कर्मचारियों को एचकेआरएन के तहत विभिन्न विभागों से हटा दिया गया है, जिसके खिलाफ कर्मचारियों ने कड़ा विरोध जताया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि चुनावी वादे पूरे न करने वाली यह सरकार जानबूझकर कर्मचारियों को धोखा दे रही है। कुमारी सैलजा ने कहा, “अगर भाजपा को कर्मचारियों को हटाना ही था, तो क्यों किया गया था उन्हें सुरक्षा की गारंटी का वादा?”

सैलजा ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने एचकेआरएन के तहत एक लाख 20 हजार लोगों को रोजगार तो दिया, लेकिन उन्हें ‘समान काम, समान वेतन’ के सिद्धांत से वंचित किया, जिससे उनका शोषण हुआ। उन्होंने सरकार से मांग की कि जो कर्मचारी नौकरी से हटा दिए गए हैं, उन्हें पुनः बहाल किया जाए और सभी कर्मचारियों को सुरक्षा की गारंटी दी जाए।

कुमारी सैलजा ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी इन कर्मचारियों के संघर्ष में उनके साथ है और न्याय मिलने तक उनका समर्थन करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!